आधा दर्जन युवकों ने ट्रक क्लीनर को मारपीट कर किया घायल
(सादिक सिद्दीक़ी)
कांधला।
कस्बे के दिल्ली सहारनपुर रोड पर ट्रक और कार सवार में साइड देने को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि कार चालक ने भारसी मोड पर पहुंचकर ट्रक को ओवरटेक कर रोक लिया और अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर ट्रक के क्लीनर के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में ट्रक क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने घायल की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।
थाना क्षेत्र के गांव माल्हीपुर निवासी कादिर ट्रक चालक है। शुक्रवार को कादिर अपने गांव के ही क्लीनर फरियाद के साथ ट्रक को लेकर जनपद बागपत के बड़ौत जा रहा था, जैसे ही ट्रक चालक कस्बे के दिल्ली बस स्टैंड पर पहुंचा तो साइड नहीं देने को लेकर क्षेत्र के गांव भारसी निवासी कार चालक अभिमन्यु के साथ ट्रक चालक की कहासुनी हो गई। उस समय तो मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों का समझौता कर दिया। आरोप है कि जैसे ही ट्रक चालक ट्रक लेकर बड़ौत की ओर चला तो कार चालक अभिमन्यु ने ट्रक को ओवरटेक कर ट्रक को रुकवा लिया और अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में ट्रक क्लीनर फरियाद गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक चालक कादिर ने किसी तरह से मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल को कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने घायल की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। पीड़ित पक्ष ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना अध्यक्ष पविंद्र कुमार का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तहरीर मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।