आदर्श महाविद्यालय सलखन में 65 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन किया गया वितरण

आदर्श महाविद्यालय सलखन में 65 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन किया गया वितरण
चोपन, सोनभद्र । आदर्श  महाविद्यालय सलखन मे बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वपूर्ण योजना उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा में अध्ययनरत युवाओं को तकनीकी सहायता हेतु टैबलेट / स्मार्टफोन के निःशुल्क वितरण के तहत द्वितीय चरण में 65 छात्र/छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया । स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ  सर्वप्रथम  मुख्य अतिथि  जिला पंचायत सदस्य  उत्तरा त्रिपाठी, मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह, महाविद्यालय के संस्थापक वकील अहमद, प्रबंधक रिजवान अहमद द्वारा दीप प्रज्जवलन कर माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागत गान गाया गया। महाविद्यालय के प्रबंधक रिजवान अहमद द्वारा मुख्य अतिथि उत्तरा त्रिपाठी को बुके अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मण्डल अध्यक्ष सुनील सिंह को महाविद्यालय के संस्थापक वकील अहमद द्वारा अंगवस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय में  पात्र छात्र छात्राओं को क्रमानुसार मुख्य अतिथि उत्तरा त्रिपाठी द्वारा अपने हाथों से 65 छात्र छात्राओं को निःशुल्क स्मार्टफोन का वितरण किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रति धन्यवाद देते हुए बच्चों को स्मार्टफोन की सही दिशा में प्रयोग करने की अपील की गयी तथा मेहनत करते हुए आगे बढ़ने का भी आवाहन किया गया।  उन्होंने बताया कि, कोरोना काल जैसे भीषण महामारी में कुछ गरीब बच्चे आनलाइन क्लास नहीं ले पा रहे थे जिसके फल स्वरूप उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस योजना की शुरुआत की । कार्यक्रम का  सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार मनोज चौबे ने किया। अन्त में आदर्श महाविद्यालय के प्राचार्य मुराद अहमद द्वारा आये हुए अतिथियों को धन्यवाद व आभार प्रकट किया। इस अवसर पर राहुल पाण्डेय , नीरज सिंह, शकील अहमद, सुफियान अहमद, निखिल राय व आर.आर. आईटीआई के प्रधानाचार्य सद्दाम कुरैशी, सुनील कुमार, अनील कुमार गुप्ता, मनुजेन्द्र पाण्डेय, बिन्दु कुमारी व सैकड़ों की संख्या में छात्र – छात्राएं व अभिभावक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *