जागरूकता कार्यक्रम के तहत बच्चों को यातायात नियमों की दी गई जानकारी 

जागरूकता कार्यक्रम के तहत बच्चों को यातायात नियमों की दी गई जानकारी
अजीत विक्रम
गाजीपुर ।पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के लिए मीरनपुर सक्का (बुजुर्गा रोड) स्थित एवरग्रीन पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम के तहत बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई तथा उन्हें इन नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। बच्चों द्वारा यातायात नियमों से संबंधित सवाल भी  पुलिस अधीक्षक  से किया गया जिसका जवाब कप्तान द्वारा दिया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  द्वारा विभिन्न पुलिस हेल्पलाइन नंबरों 112,1090,1098,1076 को वहां उपस्थित छात्र छात्राओं को बताया गया तथा उसके प्रति जागरूक किया गया। कप्तान द्वारा साइबर अपराध तथा उससे बचने के उपायों एवं सोशल मीडिया का उपयोग सावधानी पूर्वक करने के लिए भी बच्चों को जागरूक किया गया।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी नगर, टीएसआई तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *