काका ओवरसीज कालीन कम्पनी में पहली बार पहुंचे युराज यजुर राय का जोरदार हुआ स्वागत
युराज यजुर राय के प्रथम बार पहुंचने पर चारो तरफ रहा खुशियों का माहौल
भदोही। काका ओवरसीज लिमिटेड कालीन कम्पनी के निदेशक वरिष्ठ कालीन निर्यातक एवं समाजसेवी यादवेंद्र राय काका के पौत्र यजुर राय का पहली बार काका ओवरसीज कालीन कम्पनी में आगमन ब्रहस्पतिवार को हुआ। उनके आगमन को लेकर पूरे कालीन कैम्पस को कुमकुमो व फूल मालाओं से सजाया गया था। उनके आगमन को लेकर कम्पनी के सभी वर्कर व स्थानीय लोग कम्पनी के गेट के पास फूलो का हार लेकर कतार दर कतार खड़े रहे। जैसे ही युराज यजुर राय अपने पापा नितेश राय व मम्मी प्राक्षी राय के साथ गाड़ी से बाहर निकले वैसे ही सभी लोग स्वागत करने के लिए पहुंच गए। युराज यजुर राय का बैंड बाजे के साथ भव्य स्वागत हुआ। पूरे कालीन कम्पनी में खुशियों का वातावरण रहा। युराज के दादा यादवेंद्र राय काका व दादी रीता राय को लोगो ने उनके पौत्र के प्रथम बार काका ओवरसीज लिमिटेड कालीन कम्पनी में आगमन पर बधाई देते रहे वहीं दादा यादवेंद्र राय व दादी रीता राय खुशियों से झूम रहे थें। लोगो मे खूब मिठाइयां बांटी गई। एक तरफ दिवाली पर्व की खुशी तो दूसरी तरफ युराज यजुर राय के आने की खुशी चारचांद लगा रहा था। आए हुए सभी लोगो का यादवेंद्र राय काका ने आभार प्रकट किया।