जाणता राजा महानाट्य का मंचन के निमित्त जखनिया खंड की आवश्यक बैठक हुई संपन्न
कमलेश यादव पहल टुडे
जखनिया गाजीपुर । जाणता राजा महानाट्य का मंचन के निमित्त जखनिया खंड की आवश्यक बैठक क्षेत्र की माता तेतरा देवी महाबिद्यालय के प्रांगण में की गई ।इस दौरान सह जिला संचालक पारस राय ने स्वयंसेवकों को संबोध करते हुए कहा कि छत्रपति शिवाजी आज से साढे तीन सौ वर्ष पूर्व हिंदू समाज के लिए प्रासंगिकता को वर्तमान परिवेश के लिए महान नाट्य प्रासंगिक है। बताया कि यह कार्यक्रम 21 नवंबर से 26 नवंबर तक वाराणसी काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एम पी थिएटर के प्रांगण में संपन्न किया जाएगा ।इसकी जागरूकता के लिए लोगों को प्रेरित किया । कहा चिंतन मनन करें, । इन्होंने महाराज छत्रपति शिवाजी के द्वारा किए गए कौशल , निपुणता, कलाओं की जानकारी देते हुए कहा कि इन्होंने हिंदू साम्राज्य की संभावनाओं के लिए एकांकी रूप से जाने जाते हैं ।इन्होंने बिहार से लेकर राजस्थान, महाराष्ट्र में अपने नेतृत्व में संगठित सेवा करते रहे। बताया कि इस कार्यक्रम के निमित्त सेवा भारती से संग्रहित धनराशि को काशी में कैंसर चिकित्सालय में मरीजों के परिजनों के लिए आवासीय भवन का निर्माण कर उनके लिए अन्य सुविधाएं मुहैया करवाना भी एक लक्ष्य है। जिसकी पूर्ति के लिए कार्यक्रम को सफल बनाना होगा। मौके पर एडवोकेट योगेंद्र सिंह, अटल सिंह ,झून्ना सिंह, आदर्श जी ,सत्येंद्र जी ,संतोष मिश्रा सुधाकर कुशवाहा ,शारदानंद राय, प्रमोद वर्मा ,सहित काफी संख्या में लोग रहे ।