शानदार सफलता के साथ संपन्न हुआ सीईपीसी का कालीन मेला

शानदार सफलता के साथ संपन्न हुआ सीईपीसी का कालीन मेला
विदेशी बायरों को लुभाने में सफल रहा भदोही का कालीन मेला
अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेला के आयोजन से निर्यात के नए क्षितिज पर कालीन नगरी
भदोही के कालीन मेला में पूरे 300-400 करोड़ का अनुमानित व्यापार
आफताब अंसारी
भदोही। कारपेट एक्सपो मार्ट भदोही में कालीन निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा आयोजित इंडिया कार्पेट एक्सपो के 45वें संस्करण को दुनिया भर से एक्सपो मे 255 विदेशी खरीदारों और 250 से अधिक खरीद प्रतिनिधियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली।
जिसमे मुख्य रूप से ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, ब्राज़ील, बुल्गारिया, कनाडा, इजिप्ट, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, कज़ाकिस्तान, स्वित्ज़रलैंड, ताइवान, टर्की, यूएसए जैसे देश शामिल है। प्रतिभागियों से मिली प्रतिक्रिया के अनुसार 3000-4000 बिजनेस इंक्वारी प्राप्त हुई। जिससे 300-400 करोड़ का व्यापार होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री  उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, मंत्री रवीन्द्र जायसवाल व जनपद प्रभारी मंत्री दानिश आजाद के साथ 9 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय मेले का फीता काटकर शुभारम्भ किया। सीईपीसी प्रशासनिक समिति के सदस्यों ने बताया कि भाग लेने वाले सदस्यों से प्राप्त प्रतिक्रिया के अनुसार भागीदार तथा एक्सपो में आने वाले विदेशी खरीदार बहुत खुश थे और अंतरराष्ट्रीय स्तर का ऐसा मंच प्रदान करने के लिए प्रतिभागियों ने प्रशासनिक समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया ।
इस मौके पर सीईपीसी के अध्यक्ष मुकेश कुमार गोम्बर, प्रशासनिक समिति के सदस्य महावीर प्रताप शर्मा, मो.वासिफ अंसारी, सूर्यमणि तिवारी, असलम महबूब, फिरोज वजीरी, इम्तियाज अंसारी, अनिल कुमार सिंह, श्रीराम मौर्य, दर्पण बरनवाल, रोहित गुप्ता, रामदर्शन शर्मा, गुलाम नवी भट्ट, कुलदीप राज वाटल, शेख आशिक अहमद, बोधराज मल्होत्रा, विजेंद्र सिंह जागलान एवं डॉ.स्मिता नागरकाटि अधिशासी निदेशक सचिव सहित इस एक्सपो की सफ़लता से काफी प्रसन्न दिखें। सीईपीसी भारतीय हस्तनिर्मित कालीन उद्योग के सर्वोत्तम हित में सभी सदस्यों-निर्यातकों से समान सहयोग और समर्थन का अनुरोध किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *