सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक, बोले- त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक, बोले- त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

गोरखपुर में सीएम योगी ने कहा कि त्योहारों को देखते हुए शांति एवं सद्भावना समितियों की बैठक जरूर करें। उन्हें जरूरी निर्देश दे दें ताकि वे जनता के बीच जाकर सामंजस्य स्थापित कर सकें। इस दौरान सीएम ने विभिन्न विकास परियोजनाओं को लेकर भी चर्चा की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि त्योहारों पर शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने की अनुमति किसी को नहीं होनी चाहिए। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। साफ-सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए और इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

सीएम योगी, बुधवार की शाम सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए। उन्होंने रात में गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ दशहरा की तैयारियों और विकास कार्यों की प्रगति पर समीक्षा बैठक की।

सीएम ने कहा कि दशहरा और अन्य त्योहारों को देखते हुए सारी व्यवस्थाएं कर ली जाएं। दुर्गा प्रतिमाओं को सड़क पर न रखा जाए, ताकि रास्तों पर जाम न लगे। प्रतिमाओं के विसर्जन की सभी तैयारियों को समय से पूरा करा लें। जुलूस के मार्गों की जांच करके ढीले बिजली के तारों, जर्जर खंभों को ठीक कर लिया जाए।

उन्हाेंने कहा कि त्योहारों को देखते हुए शांति एवं सद्भावना समितियों की बैठक जरूर करें। उन्हें जरूरी निर्देश दे दें ताकि वे जनता के बीच जाकर सामंजस्य स्थापित कर सकें। इस दौरान सीएम ने विभिन्न विकास परियोजनाओं को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि निर्माण की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए उसे समय से पूरा कराया जाए। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परियोजनाओं के प्रगति की निगरानी जरूर करें।

बैठक में एडीजी जोन अखिल कुमार, कमिश्नर अनिल ढींगरा, डीएम कृष्णा करुणेश, एसएसपी डाॅ. गौरव ग्रोवर, जीडीए उपाध्यक्ष आनंदवर्धन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *