सोने की बढ़ती कीमतों के बीच महिलाओं को पसंद आ रही इस तरह की आर्टिफिशियल ज्वेलरी

सोने की बढ़ती कीमतों के बीच महिलाओं को पसंद आ रही इस तरह की आर्टिफिशियल ज्वेलरी
नई दिल्ली

खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मेकअप ही नहीं, बल्कि गहने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए किसी विशेष अवसर पर कुछ खास दिखने के लिए नए ट्रेंड्स को जानना जरूरी होता है। आजकल फ्यूजन लुक चलन में है। शादी का सीजन हो या फिर त्योहार का, गहनों के बिना महिलाओं का श्रृंगार अधूरा होता है।

महिलाओं को फैशनेबल कपड़े के साथ ट्रेंडिंग ज्वेलरी पहनना बहुत पसंद होता है, लेकिन सोने की लगातार बढ़ती कीमतों के कारण महिलाओं के बीच आर्टिफिशियल ज्वेलरी इन दिनों काफी ट्रेंड कर रही हैं। शादियों और त्योहारों का सीजन आने वाला है। अगर आप भी नए और लेटेस्ट ट्रेंड के साथ अपने लुक को और भी ज्यादा बेहतर बनाना चाहती हैं तो आपको अलग-अलग तरह की एक्सेसरीज को अपने लुक के साथ मैच करना होगा। आइए जानते हैं ज्वेलरी के लेटेस्ट ट्रेंड्स।

विंटेज ज्वेलरी

ज्वेलरी का चलन लगातार विकसित हो रहा है लेकिन कुछ ऐसी ज्वेलरी भी हैं, जो हमेशा पसंद की जाती हैं। इनमें से एक है विंटेज ज्वेलरी। इसे क्लासिक्स ज्वेलरी या ट्रेडिशनल ज्वेलरी भी कहा जाता है। विंटेज ज्वेलरी के प्रति लगाव, सोने के प्रति प्रेम और रत्नजड़ित पत्थरों की लोकप्रियता साल-दर- साल बढ़ती ही जा रही है, ये गहने काफी रिच और रॉयल लुक देते हैं। विंटेज ज्वेलरी कभी भी चलन से बाहर नहीं होती है। आप अपनी मां और दादी के गहनों को भी एकदम नया लुक दे सकती हैं।

इवैल आई ज्वेलरी

आपने एक कहावत सुनी होगी कि किसी की नजर न लगे। प्राचीन समय से हमारे समाज में बुरी नजर से बचाने के लिए इस ज्वेलरी का उपयोग होता आ रहा है। कुदृष्टि नाम से मशहूर आंख के आकार में बने ये चार संकेंद्रित वृत्त बुरी नजर से बचने के लिए पहना जाता है। आजकल इसका चलन भी काफी देखने को मिल रहा है और आप भी इसे अब ब्रेसलेट, ईयररिंग, मंगलसूत्र को स्टाइल करके पहन सकती हैं।

पर्ल ज्वेलरी

पर्ल ज्वेलरी का फैशन भी हजारों सालों से चला आ रहा है। यह आपको रॉयल लुक देती है। आपको बाजार में पर्ल ज्वेलरी की ढेरों ट्रेंडी डिजाइन्स देखने को मिल जाएंगी। आप ट्रेडिशनल रानी हार, जोधा हार, चोकर हार को त्योहारों में लहंगे, साड़ी और हैवी सूट के साथ पहनकर अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं। पर्ल ज्वेलरी की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि इसे आप ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों तरह की ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं।

चांद बालियां ईयररिंग

अगर आप हैवी ज्वेलरी नहीं पहनना चाहती हैं तो आप चांद बालियां पहन सकती हैं। चांद बालियों का फैशन काफी समय से चला आ रहा है और बीते कुछ वर्षों में इसमें बहुत सारे नए प्रयोग और ट्रेंड्स देखने को मिले थे। इस साल भी चांद बालियों की लेटेस्ट डिजाइंस काफी ट्रेंड में रहेंगी। इस बार चांद बालियों में और भी ज्यादा डिजाइनर लुक देखने को मिलेंगे। आप पर्ल, कुंदन और जरकन के काम वाली चांद बालियों को पहन सकती हैं।

डायमंड ज्वेलरी

डायमंड ज्वेलरी पहन कर आप रिच लुक पा सकती हैं। डायमंड ज्वेलरी साड़ी और लहंगे और हैवी सूट सेट के साथ काफी अच्छे लगते हैं। आजकल डायमंड ज्वेलरी में रोजगोल्ड कलर और पिंक कलर काफी ट्रेंड कर रहे हैं। आप डायमंड नेकलेस सेट के साथ कॉकटेल रिंग पहनकर ट्रेंडी लुक पा सकती हैं।

फ्लोरल ज्वेलरी

शादी में होने वाले आयोजनों में फ्लोरल ज्वेलरी काफी पहनी जाती है। हल्दी, मेंहदी या संगीत की बात की जाए तो यह ज्वेलरी सबकी पहली पसंद होती है। फ्लोरल ज्वेलरी के पैर्टन की बात करें तो इस बार स्क्वायर पैर्टन काफी ट्रेंड में रहेगा। आप इसे इंडो-वेर्स्टन ड्रेस के साथ मैच कर सकती हैं।

बोहो ज्वेलरी

बोहो ज्वेलरी एक ऐसी शैली है, जो वर्षों से चली आ रही है और अभी भी एक हॉट ट्रेंड है। बोहो ज्वेलरी फिरोजा या मैलाकाइट जैसे पत्थरों से बनाई जाती है। यह हरे रंग के विभिन्न शेड्स में आती हैं। इस शैली में लकड़ी या सीपियों जैसी प्राकृतिक सामग्री और मोतियों का इस्तेमाल करके बनाया जाता है। आप मेटल के बैंगल, रिंग, नेकलेस और ईयररिंग इंडियन ड्रेसेस के साथ पहन सकती हैं।

बंजारा ज्वेलरी

बंजारा लुक आप को देश के हर कोने में देखने को मिलेगा और इसे हर कोई ट्राई भी कर रहा है। आप साड़ी और कुर्ती के साथ कौड़ी से बनी ज्वेलरी, मिरर ज्वेलरी, क्वाइन से बनी ज्वेलरी और थ्रेड ज्वेलरी पहन सकती हैं। त्योहारों में यह ज्वेलरी एथनिक ड्रेस के साथ भी खूब फबेगी। मिरर वर्क नेकलेस को सिल्क साड़ी या लहंगे के साथ पहन सकती हैं। इसके साथ आप आंखों में मोटा काजल लगाएं।

गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी

विवाह हो या उत्सव, गोल्ड प्लेटेड ज्वेलरी सेट के लेटेस्ट डिजाइन काफी पसंद किए जाते हैं। ये बजट फ्रेंडली भी होते हैं और देखने में असली सोने के लगते हैं। इसे आप ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।

चांदी की ज्वेलरी

पुराने जमाने में सिल्वर ज्वेलरी बहुत ही सिंपल और पारंपरिक होती थी, मगर अब सिल्वर ज्वेलरी की डिजाइंस भी मॉडर्न लुक में आ रही है। इसमें बारीक नक्काशी, कटवर्क और कलरफुल बिट्स के काम भी किए जा रहे हैं। इसे आप इंडियन और वेर्स्टन दानों के साथ मैच करके पहन सकती हैं।

फ्यूजन लुक

वेस्टर्न डैस के साथ इन दिनों पारंपरिक ज्वेलरी पहनने का चलन है। आप मोती के कई लेयर वाले हार को ब्लैक प्लेन मैक्सी ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। वेस्टर्न ड्रेसेस के साथ आप कान की छोटी झुमकी या लटकन पेयर कर सकती हैं। जींस या डेनिम स्कर्ट के साथ आप पतली पायल पहन सकती हैं। डीप नेक के साथ चोकर पहनकर खुद को अलग लुक दे सकती हैं। जींस, टॉप, स्कर्ट व वन पीस ड्रेसेज के साथ सिल्वर और पर्ल ज्वेलरी को मैच करें।

कुंदन, पोलकी ज्वेलरी

कुंदन और पोलकी डिजाइन की ज्वेलरी को आप इंडियन या वेस्टर्न दोनों के साथ कैरी कर सकती हैं। जो महिलाएं सिंपल और सोबर लुक को पसंद करती हैं उनके लिए यह बेहतरीन विकल्प होता है।

झुमके

शादीशुदा महिलाओं के साथ यंग लड़कियां भी त्योहारों के मौके पर न्यू ट्रेंडी झुमके पहनना पसंद करती हैं। झुमके आपको हैवी लुक देते हैं। अगर आप हैवी नेकलेस सेट नहीं पहनना चाहती हैं और ट्रेडिशनल लुक भी चाहती हैं तो आप सिंगल झुमका पहन सकती हैं। झुमका हुक्स, आधा झुमका, ट्रिकेंट स्टाइल के झुमके ट्रेंड में हैं।

कंगन, ब्रेसलेट

बदलते समय के साथ महिलाओं की पसंद भी बदल रही है। महिलाएं अब चूड़ियों की जगह कंगन और ब्रेसलेट पहनना पसंद कर रही हैं। सूट, लहंगा, साड़ी हो या इंडो-वेस्टर्न ऑउटफिट, ब्रेसलेट आपके हर लुक को कंप्लीट करता है।

लाइटवेट ज्वेलरी

इस बार लाइटवेट ज्वेलरी का ट्रेंड भी खूब देखा जा रहा है। इस तरह के गहने हल्के और आरामदायक होते हैं। अगर सिंपल और मॉडर्न लुक चाहती हैं तो आप लाइटवेट ज्वेलरी पहन सकती हैं। यह ज्वेलरी पहनने में काफी हल्की और सुविधाजनक होती है। आप चेन सेट या स्टड्स सेट को ट्राई कर सकती हैं।

लेयर ज्वेलरी

मल्टी लेयर ज्वेलरी की बात करें तो काफी प्राचीन काल से टैंम्पल ज्वेलरी महिलाओं की पसंद रही है। पार्टियों और त्योहारों में खासतौर पर इसे पसंद किया जाता है। आप टैंपल ज्वेलरी को मल्टी लेयरिंग करके नया लुक पा सकती हैं। अगर आप हैवी ज्वेलरी कैरी नहीं करना चाहती हैं तो आप कई आकर्षक चेन को लेयर कर नया लुक दे सकती हैं। लेयरिंग करते समय आप एक ही मेटल का यूज करें, जैसे गोल्ड यूज कर रही हैं तो गोल्ड ही या ब्लैक मेटल यूज कर रहीं है तो ब्लैक मैटल को ही यूज करें।

पुरानी गोल्ड ज्वेलरी को करें रीमेक

संगीता पासी, आभूषण सलाहकार की राय है कि इस समय लाइट वेट ज्वेलरी ज्यादा पसंद की जा रही हैं। गोल्ड ज्वेलरी की बात करें तो इस बार रोज गोल्ड कलर (पिंक गोल्ड) ज्यादा ट्रेंड में है। लाइट कलर स्टोन भी ज्यादा ट्रेंड में हैं। कॉकटेल रिंग और इल्यूजन सेटिंग डायमंड (ऐसी इमेज बनाते हैं कि देखने में लगता है, जैसे बहुत बड़ा हीरा हो) भी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। गोल्ड काफी महंगा हो गया है, इसलिए हम पुरानी गोल्ड ज्वेलरी को रिमेक करके जैसे पर्ल लगाकर या उसका कलर रोज गोल्ड या उस ज्वेलरी में स्टोन या डायमंड लगाकर उसे नया लुक दिया जाता है।

आप जो भी पहनें, बस स्टाइलिश दिखें

श्रुति संचेती, फैशन डिजाइनर का कहना है कि, आजकल हर प्रकार की ज्वेलरी देखने को मिल रही है चाहे वह रियल, आर्टीफिशियल या क्रिएटिव ज्वेलरी हो। क्रिएटिव ज्वेलरी कपड़े, फ्लावर, मूंगे, रॉ मेटिरियल और मैटल से बनाई जाती है। रियल ज्वेलरी त्योहारों में पहनने पर बहुत सुंदर लगती है, लेकिन कई कारणों से महिलाएं इसे नहीं पहनती हैं। इसे पहनने में रिस्क होता है, यह बहुत महंगी भी होती है। आजकल फ्यूजन ज्वेलरी का क्रेज है इसलिए वही ज्वेलरी पहनी जाती है, जो मॉडर्न ड्रेस के साथ अच्छी लगे। क्रिएटिव ज्वेलरी फ्यूजन ट्रेंड्स के साथ मैच करती हैं।

अगर आप कान के बड़े आकार के झुमके पहन रही हैं तो चोकर ना पहनें या चोकर पहन रही हैं तो कान में छोटे स्टड पहनें। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए आप बैंगल या ब्रेसलेट पहन सकती हैं। अगर आप हैवी ज्वेलरी पहनने का शौक रखती हैं तो आप सिंपल ड्रेस पहनें। इसी तरह सिंपल ड्रेस के साथ आप हैवी ज्वेलरी पहन सकती हैं। अब आप कई तरह के मैटेरियल की ज्वेलरी को मिक्स एंड मैच करके पहन सकती हैं, जैसे गोल्ड इयरिंग के साथ पर्ल या बीड्स की माला। धोती पैंट के साथ छोटी नथ या झुमकी। आप जो भी पहनें बस स्टाइलिश दिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *