यूपी में पिछड़ी जातियों की गोलबंदी में जुटी कांग्रेस, जिला सम्मेलन की तैयारी शुरू
लखनऊ
यूपी में कांग्रेस ने अब मंडल स्तर के बाद जिला सम्मेलन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी की कोशिश पिछड़ी जातियों की गोलबंदी की है। इसके लिए पार्टी कांग्रेस शासित राज्यों में पिछड़े समाज के लिए किए गए कार्यों का जनता के बीच प्रचार करेगी।
कांग्रेस ने नए अध्यक्ष की तैनाती के बाद पिछड़ों पर फोकस बढ़ाना शुरू कर दिया है। मंडल से लेकर जिला स्तर पर पिछड़ा वर्ग सम्मेलन शुरू करने की तैयारी शुरू हो गई है। इन सम्मेलनों में कांग्रेस को पिछड़ा वर्ग हितैषी साबित करने की रणनीति तैयार की गई है। इसके तहत जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है, वहां से पिछड़ों के लिए किए गए कार्यों की सूची मंगाई गई है। अभियान की जिम्मेदारी पिछड़ा वर्ग विभाग को सौंपी गई है।
कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि 12 मंडलों में सम्मेलन हो चुका है। 28 सितंबर को मेरठ और एक अक्तूबर को बरेली में मंडलीय सम्मेलन होगा। पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के कार्यभार ग्रहण करने के बाद रणनीति बदली गई है। जहां मंडलीय सम्मेलन हो चुके हैं, वहां नए सिरे से जिला स्तरीय सम्मेलन शुरू होंगे।
इनमें पाल, निषाद, यादव, नोनिया, मौर्या, नाई, कुम्हार, लोधी, कुर्मी, कहार, लोहार, बढ़ई और चौरसिया समाज के प्रतिनिधियों को बुलाने की तैयारी है। कांग्रेस के प्रदेश संगठन मंत्री अनिल यादव कहते हैं कि चार राज्यों में कांग्रेस की सरकार है। पार्टी हमेशा जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी के सिद्धांत पर कार्य करती है। पिछड़ों को निरंतर तवज्जो दी जा रही है।
2024 में सत्ता से बाहर होगी भाजपा : अजय राय
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मंगलवार को प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के पूर्व सांसदों और पूर्व विधायकों के साथ बातचीत की और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उनके सुझाव लिए। ज्यादातर लोगों ने कहा कि पार्टी को जनहित के मुद्दों पर सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करना होगा। अजय ने कहा कि 2024 में भाजपा को सत्ता से बेदखल किया जाएगा। वर्ष 2027 में भाजपा को हराकर प्रदेश में अमनपसंद सरकार बनाई जाएगी। उधर, प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष पूर्व मंत्री श्याम लाल रावत समेत कई नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली।