इन पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में मिलती है सामान रखने की सबसे ज्यादा जगह, जानें डिटेल

इन पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में मिलती है सामान रखने की सबसे ज्यादा जगह, जानें डिटेल
, नई दिल्ली

दो पहिया वाहनों में बाइक के मुकाबले स्कूटर चलाना ज्यादा आरामदायक होता है। साथ ही इनमें सामान रखने के लिए भी ज्यादा जगह मिलती है। हम इस खबर में आपको ऐसे पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की जानकारी दे रहे हैं। जिनमें सामान रखने के लिए सबसे ज्यादा जगह दी जाती है।

रिवर इंडी
बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी रिवर की ओर से भारतीय बाजार में इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑफर किया जाता है। कुछ समय पहले लॉन्च हुए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी की ओर से 43 लीटर का बूट स्पेस दिया जाता है। अन्य सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में इस स्कूटर में सबसे ज्यादा सामान रखने की जगह मिलती है।

बाइक चलाते हुए करते हैं यह काम, तो हो सकता है बड़ा नुकसान, जानें कैसे बचें

ओला एसवन प्रो
ओला की ओर से प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर एसवन प्रो को ऑफर किया जाता है। इस स्कूटर में सामान रखने के लिए 36 लीटर की जगह दी जाती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में यह दूसरा सबसे ज्यादा सामान रखने की क्षमता के साथ आने वाला स्कूटर है। हालांकि इसकी दूसरी जनरेशन में 34 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

: बाइक की टंकी में भर गया है पानी, ऐसे निकालें नहीं तो होगी बड़ी परेशानी

ओला एसवन एयर
ओला की ओर से कम बजट में एसवन एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑफर किया जाता है। प्रो के मुकाबले एयर इलेक्ट्रिक स्कूटर में सामान रखने की जगह थोड़ी कम मिलती है। एसवन एयर में कंपनी की ओर से 34 लीटर का बूट स्पेस दिया जाता है।

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती हैं ये छह बेहतरीन बाइक्स, जानें कीमत और अन्य फीचर्स

टीवीएस आईक्यूब
टीवीएस की ओर से आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो वैरिएंट में ऑफर किया जाता है। इसके बेस वैरिएंट आईक्यूब और मिड वैरिएंट आईक्यूब एस में कंपनी की ओर से सामान रखने के लिए 32 लीटर का स्टोरेज स्पेस दिया जाता है।

कार या बाइक में फ्यूल एडिटिव डालने के होते हैं फायदे और नुकसान, जानें सबकुछ

सिंपल वन
बेंगलुरु की एक और स्टार्टअप सिंपल एनर्जी की ओर से वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को 30 लीटर के बूट स्पेस के साथ ऑफर किया जाता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी की ओर से कई और फीचर्स भी दिए जाते हैं। जिनमें दो बैटरी जैसे फीचर को दिया है। इसमें एक बैटरी फिक्स और दूसरी बैटरी को निकालने की सुविधा दी जाती है।

ओला, चेतक, एथर, आई क्यूब को खरीदना है बेहतर, या लें रिवर इंडी इलेक्ट्रिक स्कूटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *