मशीन में फंसकर मजदूर की दर्दनाक मौत, परिजनों ने लगाया कंपनी पर लापरवाही का आरोप
लखनऊ में सरोजनीनगर इलाके में शुक्रवार को कंपनी में काम करते समय मशीन में फंसकर एक मजदूर की मौत हो गई। मजदूर की मौत से नाराज परिजनों ने मुआवजे की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सरोजनीनगर के तपोवन नगर निवासी सुरेश कुमार (35) इलाके में ही नादरगंज के अमौसी औद्योगिक क्षेत्र स्थित शशि केबल्स लिमिटेड कंपनी में काम करता था। परिजनों का कहना है कि सुरेश शुक्रवार सुबह कंपनी में काम कर रहा था। तभी वह अचानक मशीन के चपेट में आ गया। मशीन में फंसकर वह बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन साथी मजदूरों की मदद से उसे बीमा अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो वह अस्पताल पहुंचे और उन्होंने वहीं पर मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालाकि सूचना पाकर पहुंची पुलिस उन्हें काफी देर तक समझाती रही, लेकिन फिलहाल वह कंपनी के जिम्मेदारों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।