शहर में चलाने के लिए लॉन्च हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, कितनी है रेंज और कैसे हैं फीचर्स
नई दिल्ली
शहर में चलाने के लिए एक और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। नए स्कूटर में कैसे फीचर्स हैं और कितनी रेंज है। आइए जानते हैं।
इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में लगातार नए उत्पाद लॉन्च हो रहे हैं। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कम कीमत वाले एक और नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को किस कंपनी ने भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। इस स्कूटर में कितनी रेंज और कैसे फीचर्स मिलते हैं। इसकी जानकारी भी हम आपको इस खबर में दे रहे हैं।
लॉन्च हुआ नया स्कूटर
भारतीय बाजार में एक और नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया गया है। BGAUSS की ओर से लॉन्च किए गए इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को शहर में चलाने के मुताबिक डिजाइन किया गया है। कंपनी की ओर से इसे कुल दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।
कितनी दमदार मोटर और बैटरी
कंपनी की ओर से नए स्कूटर में सी12आई लिथियम आयन एलएफपी बैटरी के साथ लाया गया है। इसे फुल चार्ज करने में तीन घंटे का समय लगता है और एक बार फुल चार्ज के बाद इस स्कूटर को 85 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसमें 2500 वाट की मोटर को पिछले पहिए में लगाया गया है।
कैसे हैं फीचर्स
कंपनी की ओर से इस स्कूटर में 23 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। इसके अलावा इसमें एलईडी लाइट्स, फ्रंट स्टोरेज, यूएसबी चार्जर, सीबीएस ब्रेकिंग, ईको और स्पोर्ट्स मोड, 155 एमएम की ग्राउंड क्लियरेंस, साइड स्टैंड सेंसर जैसे कई फीचर्स को दिया गया है।
कितनी है वारंटी
कंपनी की ओर से सी12 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर तीन साल या 36 हजार किलोमीटर की वारंटी दी गई है। इसके साथ ही ग्राहक वारंटी को पांच साल और 50 हजार किलोमीटर तक बढ़ा सकते हैं। बाजार में इस स्कूटर का मुकाबला ओला, एथर, जॉय इलेक्ट्रिक, ओकिनावा, हीरो इलेक्ट्रिक जैसी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ होगा।