अमृत वाटिका एक भारत श्रेष्ठ भारत का भव्य प्रतीक बनेगी – शंकर गिरि
मेरी माटी-मेरा देश अभियान को को धार देने में जुटी भाजपा
सुलतानपुर,भाजपा प्रदेश मंत्री शंकर गिरि ने कहा मेरी माटी – मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश के माध्यम से हर घर व पंचायत से मिट्टी तथा हर नगरीय वार्ड से एक चुटकी चावल एकत्रित किया जाएगा।प्रत्येक गांव में 75 पौधे लगाकर अमृत वाटिका बनाई जायेगी।इसके बाद अमृत कलश को ब्लॉक मुख्यालय फिर वहां से लखनऊ तत्पश्चात दिल्ली पहुंचाया जाएगा।इस मिट्टी से दिल्ली के नेशनल वार मेमोरियल के समीप ‘अमृत वाटिका’ का निर्माण किया जाएगा.ये ‘अमृत वाटिका’, एक भारत-श्रेष्ठ भारत का’ भव्य प्रतीक बनेगी।भाजपा कार्यालय पर आयोजित जिला बैठक में प्रदेश मंत्री शंकर गिरि ने कहा जनपद स्तर पर भारतीय जनता पार्टी मेरा माटी – मेरा देश अभियान को धूमधाम से मनाएगी।सितम्बर व अक्टूबर में पंचायत,ब्लॉक एवं जिला स्तर पर कई कार्यक्रम होंगे।जिसमें जनभागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी।भाजपा जिलाध्यक्ष डा०आरए वर्मा ने मेरी माटी – मेरा देश कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने कहा दो तीन सितंबर को मण्डलों की बैठक ब्लाक मुख्यालय पर होगी।ग्राम सभाओं व नगरीय वार्डों की योजना बैठक 5-6 सितम्बर को होगी।ग्राम/वार्ड स्तर पर संयोजक एवं दो सहसंयोजक बनाए जाएंगे।8 से 13 सितंबर के बीच ग्रामों/वार्डों के सभी कार्यक्रम संपन्न होंगे। 3 से 13 अक्टूबर के बीच ब्लॉक स्तर पर अमृत कलश को एकत्रित किया जाएगा। इस दौरान ब्लॉक में सामूहिक रूप से सांस्कृतिक,सामाजिक कार्यक्रम संपन्न होंगे।पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि 27-28 अक्टूबर को ब्लाक मुख्यालय से ब्लॉक प्रमुखों के नेतृत्व में अमृत कलश यात्रा धूमधाम से लखनऊ पहुंचेगी।वहां पर मुख्यमंत्री द्वारा स्वागत किया जाएगा।लखनऊ में कार्यक्रम के बाद अमृत कलश यात्रा राजधानी दिल्ली पहुंचेगी।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी ने किया।जिला बैठक में विधायक राज प्रसाद उपाध्याय,पूर्व जिलाध्यक्ष डाॅ सीताशरण त्रिपाठी, जगजीत सिंह छंगू, सुमन सिंह,विजय सिंह रघुवंशी,आनन्द द्विवेदी,संजय त्रिलोकचन्दी,
घनश्याम चौहान, सुनील वर्मा,प्रीति प्रकाश,ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह, डिंपल सिंह, राजेन्द्र वर्मा,अरूण जायसवाल, चन्दन नारायन सिंह, आकाश जायसवाल एवं डावर खान आदि मौजूद रहे।