समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी हो गई है, अभी वेंटिलेटर पर है :- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद
मऊ में घोसी विधानसभा उप चुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आगमन हुआ। जहां उप मुख्यमंत्री ने घोसी तथा कोपागंज में आयोजित सामाजिक सम्मेलन को संबोधित किया। घोसी स्थित एक मैरिज हाल में भाजपा की तरफ से सामाजिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा में पिछड़ों के साथ सबका हित सुरक्षित है का नारा दिया।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा में पिछड़ों, अतिपिछड़ों का हित सुरक्षित है। सपा पिछड़े, अल्पसंख्यक का वोट तो लेती है परंतु विकास सपा मुखिया अखिलेश यादव के परिवारिक कुनबे का हुआ है। भाजपा ने पिछड़े समाज के नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के साथ आदिवासी समाज की बेटी को राष्ट्रपति बनाने का काम किया। बाकी दलों ने पिछड़ों, अतिपिछड़ों, दलितों, किसानों को मात्र वोट बैंक के रूप में प्रयोग कर चुनाव जीतने के बाद अपना विकास किया।कोपागंज स्थित एक कॉलेज में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए केशव मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी आईसीयू में पड़ी हुई है। इसका सफाया करके समाप्तवादी पार्टी बना देना है। आज की स्थित में 100 में 60 हमारा है। 40 प्रतिशत में बटवारा है और उस बटवारे में भी हमारा है। समाजवादी पार्टी अपने परिवार का विकास करती है, हमारी डबल इंजन की सरकार जनता का विकास करती है। बिना भेदभाव किए मोदी और योगी देश और प्रदेश की सेवा कर रहे हैं।
उन्होंने आगे बताया कि कांग्रेस के भ्रष्टाचार में दिल्ली से चला एक रुपया जिले तक आते आते 15 पैसे में बदल जाता था, विपक्ष की सरकार ने गरीबों को लूटा अब आपकी जिम्मेदारी है कि इन लुटेरे लोगों को उनके अंजाम तक पहुंचाएं। विपक्ष का गठबंधन ठगबंधन है। घोसी का चुनाव विपक्ष की नींव को खोखला कर देगा। भाजपा पिछड़ों, अतिपिछड़ों, दबे-कुचलों की हितैषी है। हमारा नारा है सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास।
उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश में गुंडागर्दी, माफिया गिरी पर कठोर कार्रवाई से महिलाएं, व्यापारी अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जनकल्याणकारी योजनाओं से करोड़ों महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक सुरक्षा मिल रही है। गैस के दाम कम होने से करोड़ों गृहणियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आप सब कर्ज के रूप में वोट देकर दारा चौहान को विजयी बनाएं। हम उस कर्ज के बदले आपके जिले में विकास कर ब्याज के साथ वापस करेंगे।
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पिछड़े की बात करते हैं लेकिन लाभ अपने परिवार को देते हैं। अखिलेश पिछड़े, दलितों, अल्पसंख्यकों के हितैषी नहीं हैं। इनकी नीति भ्रष्टाचार, जातिवाद और दंगावाद को बढ़ावा देती है। सपा को वोट देने का मतलब अपने मत को कुएं में डालना है। इसलिए आप कमल को चुनें क्योंकि कमल से वैभव और लक्ष्मी आती हैं।