सिर कूचकर वृद्ध की गई निर्मम हत्या
गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के तिरछी गांव में सिर कूंचकर वृद्ध की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनाथ चौहान पुत्र बेचू चौहान उम्र 70 वर्ष निवासी तिरछी थाना दुल्लहपुर जो अपने घर में दरवाजा खोलकर सो रहे थे। उनकी बच्ची व पत्नी दूसरे मकान पर गये हुए थे। रात में अज्ञात बदमाशों ने उनका सिर कूचकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही एसपी ओमवीर सिंह, एसपी सिटी, सीओ, एसओ सहित भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों से पूछताछ कर रही है। मृतक के घर वालों का कहना है कि जमीनी विवाद में यह हत्या की गयी है। एसओ दुल्लहपुर ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर मिल गयी है। एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।