एयरलाइन कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर 6.55 लाख रुपये ठगे

साइबर जालसाजों ने एक छात्रा को एयरलाइन कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 6.55 लाख रुपये ठग लिए। साइबर थाने की जांच के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एसएचओ डालनवाला राजेश साह ने बताया कि इस संबंध में अरुणाचल प्रदेश के तवांग की रहने वाली पेमा इटोन ने शिकायत की है। इटोन यहां करनपुर में रहकर पढ़ाई कर रही हैं। उसने गत जून में सोशल मीडिया पर एयरलाइन कंपनी में नौकरी का विज्ञापन देखा था। विज्ञापन में दिए गए नंबर पर जब उन्होंने संपर्क किया तो कॉल उठाने वाले युवक ने खुद को कंपनी का अधिकारी बताया।

इटोन ने बताया कि कुछ दिनों बाद उनके पास इंटरव्यू के लिए कॉल भी आई। यह इंटरव्यू ग्राउंड स्टाफ के लिए बताया गया था। गत 19 जून को फोन आया कि उनका चयन हो गया है। अगले दिन यूनिफार्म के लिए 5900 रुपये मांगे गए तो इटोन ने जमा कर दिए। इसी तरह कभी किसी औपचारिकता के लिए तो कभी किसी शुल्क के नाम पर 15 जुलाई तक इटोन से 6.55 लाख रुपये विभिन्न खातों में जमा करा लिए गए। जब उन्होंने ज्वाइनिंग के बारे में पूछा तो आरोपियों ने जीएसटी के नाम पर एक लाख रुपये और देने की मांग की। इस पर उसे शक हुआ और उसने पुलिस को शिकायत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *