फरीदाबाद। अदालत ने मंगलवार को हत्या मामले में दोषी को उम्रकैद की सजा सुनाते हुए 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। दोषी ने नौकरी से निकाले जाने पर मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
बाटा हार्डवेयर रोड स्थित टाटा स्टील्स प्रोसेसिंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के फाइनेंस अधिकारी देवेंद्र नागपाल ने 9 नवंबर 2018 को मुजेसर थाने में दी शिकायत में बताया था कि इलाहाबाद निवासी विश्वास पांडेय, कंपनी में एग्जीक्यूटिव लाॅजिस्टिक के पद पर कार्यरत था। कंपनी में अर्दिम पाल सीनियर मैनेजर का पद संभाल रहे थे। विश्वास पांडेय काम के प्रति बेहद लापरवाह था और व्यवहार भी अच्छा नहीं था। प्रबंधन को लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सीनियर मैनेजर अर्दिम पाल ने विश्वास के खिलाफ अपनी रिपोर्ट प्रबंधन को भेजी थी। विभागीय जांच में विश्वास पांडेय का आचरण ठीक नहीं पाए जाने पर कंपनी ने उसे नौकरी से निकाल दिया। नौ नवंबर 2018 को सीनियर मैनेजर अर्दिम पाल काॅफ्रेंस हाल के सामने गैलरी में फोन पर बात कर रहे थे, तभी विश्वास पांडेय ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। आरोपी को शक था कि अर्दिम पाल के कारण ही उसकी नौकरी चली गई। इसी रंजिश में आरोपी ने उनकी जान ले ली। नागपाल की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को अगले दिन ही गिरफ्तार कर लिया था। मंगलवार को सत्र न्यायाधीश यशवीर सिंह राठौर की अदालत ने आरोपी विश्वास पांडे को उम्र कैद की सजा और 20 हजार रुपये जुर्माना लगाया है।