गुरुग्राम। ट्रैफिक पुलिस और अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से एसडी बॉयज सीनियर सेंकेडरी स्कूल खांडसा रोड पर पुलिस की पाठशाला का आयोजन हुआ। इसका आयोजन सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पश्चिम अखिल कुमार की देखरेख में हुआ। इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य गीतिका अहूजा ने छात्रों को संबोधित करने के साथ इस पहल का स्वागत किया।
हरियाणा उदय जागरुकता कार्यक्रम के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 360 छात्रों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया गया। इसके साथ ही स्कूली बच्चों को नशे की लत से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई। यातायात पुलिस अधिकारी सत्यनारायण ने बताया कि चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य ही करना चाहिए। इसी प्रकार दुपहिया वाहन चलाने के दौरान दोनों सवारियों को हेलमेट लगाना अनिवार्य है। ऐसा न करना कानूनन भी जुर्म है। इसके लिए भारी-भरकम जुर्माना जमा कराना पड़ सकता है।
इस अवसर पर छात्रों को साइबर अपराध से बचने के बारे में भी जागरूक किया गया कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस गुरुग्राम ने स्कूल के अंदर व बाहर पोस्टर लगाकर भी छात्रों को जागरूक किया। इस पाठशाला के दौरान छात्रों को 18 साल की आयु होने पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाकर ही वाहन चलाने और नशा करने पर उनसे होने वाले नुकसान के बारे भी जागरूक किया गया।