सुलतानपुर, रविवार देर शाम जनपद के करुणाश्रय अस्पताल के प्रथम तल के शौचालय के पास युवक का शव मिला।सूचना पर पहुची पुलिस शव की शिनाख्त करते हुए कार्यवाही में जुट गई। कुड़वार थाना क्षेत्र के पूरे बलभद्र मिश्र डोमनपुर निवासी संतोष मिश्रा(35)पुत्र अवधेश मिश्रा का शव करुणाश्रय अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला।अस्पताल कर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव के शिनाख्त में जुट गई।मृतक युवक के पिता परिवार सहित अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना में मकान बना कर रहते है।कुछ देर बाद शव की शिनाख्त हो जाने पर युवक के पिता के साथ अन्य परिजन पहुंचे।पिता ने बताया कि मेरे परिवार का कोई भी व्यक्ति अस्पताल में भर्ती भी नहीं है तो मेरा बेटा यहाँ कैसे पहुँचा।इस बात का पता नहीं चल रहा है।नगर कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक युवक का एक ही पुत्र महर्षि(9) है।मृतक की माँ मालती मिश्रा,भाई वेद मिश्रा व पत्नी इंदू मिश्रा(32)का रो- रोकर बुरा हाल है।नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया गया।घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।