दुर्ग//पिछले दिनों एस पी शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा दुर्ग और भिलाई के तमाम बड़े छोटे कबाड़ीयो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई इन कबाडियो के पास से लाखों का कबाड़ भी बरामद हुआ वहीं मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिकोला बस्ती आलू गोदाम के पास कबाड़ का काम करने वाला महमूद कबाड़ी अब तक फरार है आपको बता दें कि जिस स्थान पर महमूद कबाड़ी अपनी दुकान संचालित करता है उससे महज तीन सौ मीटर की दूरी पर मोहन नगर पुलिस थाना है बावजूद इसके पुलिस अन्य कबाड़ी यो को तो पकड़ कर ऊनपर कार्यवाही कर रही है लेकिन यह बात समझ से परे है कि मोहन नगर पुलिस की गिरफ्त से अब तक महमूद कबाड़ी कैसे फरार है महमूद कबाड़ी के इस तरह फरार होने से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं की कहीं मोहन नगर पुलिस ने महमूद कबाड़ी के साथ सांठगांठ तो नहीं कर ली है जिसके कारण हफ्ते भर पहले कबाड़ीयो पर हुई कार्यवाही के बाद भी महमूद कबाड़ी अब तक सलाखों के पीछे नहीं पहुंचा और महमूद की दुकान संचालित चल रही है और महमूद फरार है यह बात मोहन नगर पुलिस की कार्यवाही पर सवालिया निशान लगा रही है