जशपुर मुनादी ।। जिले के बुनियादी मुद्दों को लेकर सड़क से लेकर संसद तक आवाज उठाने के लिए जाने जाने वाली रायगढ़ संसदीय क्षेत्र की सांसद गोमती साय ने इस बार अपने संसदीय क्षेत्र जशपुर के 50 गावों में bsnl टावर स्थापित करने जा रही है।मोबाईल नेटवर्क की असुविधा से जूझ रहे इन गांव के लोगों को डिजिटल बनाने के उद्देश्य से सांसद ने केंद्रीय संचार मंत्री अश्वनी वैष्णव से मिलकर इन गावों में bsnl मोबाइल टॉवर लगाए जाने की मांग उठाई थी । सांसद के इस मांग को गंभीरता से लेते हुए संचार मंत्री द्वारा जिले के लगभग हर ब्लॉक के 50 गावो में bsnl टावर लगाए जाने की स्वीकृति दे दी है ।
आपको बता दें कि गांव के लोगो की बुनियादी जरूरतों को लेकर मुखर रहने वाली सांसद गोमती इससे पहले कई ऐसे इलाकों में बैंक की शाखाएं खोलने की भी मांग उठाई थी जहां के लोगो को बैंक के मामूली काम के लिए कई किमी दूर जाने पड़ते थे । उदाहरण के तौर पर लोदाम क्षेत्र के लोगो को बैंक की सुविधा का ख्याल रखते हुए उनके द्वारा एसबीआई की शाखा खोले जाने की पहल की और उनके पहल पर लोदाम ने बहुत जल्द एसबीआई की शाखा खोली जाएगी