प्रार्थी दिनांक 26.01.23 को अपने स्कुटी एक्टिवा काले रंग का क्र० CG-05-AK- 2657 जिसका इस्तेमाली कीमती करीबन 30,000/-रू० को रोजाना की तरह अपने घर के सामने करीबन रात्रि 10:30 बजे पुरानी खड़ी कर मोहल्ले में घुम रहा था कि रात्रि करीबन 11:45 बजे वापस आकर देखा तो स्कुटी एक्टिवा खड़े किये स्थान पर नहीं था आस पास पता तलाश किया कहीं पता नहीं चला कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाने की प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध क्र.51/23 धारा 379 भादवि०कायम कर विवेचना में लिया गया।
जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर के द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू के मार्गदर्शन में डीएसपी.मुख्यालय के.के.वाजपेयी के नेतृत्व में थाना प्रभारी धमतरी एवं सायबर प्रभारी द्वारा पतासाजी की जा रही थी,जिसमें विवेचना के दौरान आज दिनाँक 12.03.23 को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति चोरी की एक्टिवा स्कुटी रखकर जालमपुर हड्डी गोदाम के पास रखकर धमतरी में घुम रहा है सूचना पर तस्दीक की कार्यवाही हेतु सायबर एवं कोतवाली की टीम साथ लेकर जालमपुर हड्डी गोदाम के पास धमतरी गये एक लड़का एक्टिवा स्कुटी वाहन से घुमते मिले जिसे गवाहों के साथ घेराबंदी कर पुछताछ करने पर अपना नाम रवि दीप पिता संतोष दीप उम्र 26 वर्ष सा० महंत घासीदास वार्ड जालमपुर के रहने वाले बताये जिन्हे गवाहों के समक्ष पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किये। मौके में मेमोरण्डम कथन के आधार पर चोरी किये एक्टिवा वाहन क्रO CG-05 AK-2657 को पेश करने पर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है।
आरोपी के विरूद्ध अपराध सदर धारा 379 भादवि० का घटित करना पाये जाने से आज दिनॉक 12.03.23 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।
नाम आरोपी-: रवि दीप पिता संतोष दीप जाति उड़िया उम्र 26 वर्ष साकीन महंत घासीदास वार्ड जालमपुर धमतरी थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी
उक्त कार्यवाही में सायबर प्रभारी उनि. नरेश बंजारे प्रधान आरक्षक देवेंद्र सिंह राजपूत, आरक्षक युवराज ठाकुर,कृष्ण कन्हैया पाटिल,आनंद कटकवार, विकास द्विवेदी, वीरेंद्र सोनकर,झमेल सिंह, थाना कोतवाली से सउनि. प्रकाश नाग का विशेष योगदान रहा।