लखनऊ : खूंखार डकैत को मार गिराने पर UP STF की टीम को मिला इनाम, डीजीपी ने दिए 3-3 लाख नकद और पिस्टल।

एजेंसी डेस्क : (लखनऊ, ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश में पहली बार खूंखार डकैत को मार गिराने वाली टीम को मुख्यमंत्री की तरफ से प्रशंसा पत्र के साथ नकद पुरस्कार और पिस्टल इनाम में दी गई है।

पुलिस मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में डीजीपी डीएस चौहान ने 8 सदस्यीय एसटीएफ टीम को यह इनाम दिया है। मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में फैले बुंदेलखंड के बीहड़ों में आतंक का आखिरी पर्याय गौरी यादव को ढेर करने वाली यूपीएसटीएफ की टीम को गणतंत्र दिवस के मौके पर सम्मानित किया गया।

मध्य प्रदेश से 50 हजार और उत्तर प्रदेश से 5 लाख के इनामी गौरी यादव को यूपी एसटीएफ की टीम ने 30 अक्टूबर 2021 को चित्रकूट के बहिलपुरवा के जंगलों में मार गिराया था। गौरी यादव पर उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी 50 केस दर्ज थे।

गणतंत्रदिवस के मौकेपरडीजीपी डीएस चौहान ने बदमाश गौरी यादव को ढेर करने वाली टीम में शामिल एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के साथ एसटीएफ में एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश, इंस्पेक्टर जयप्रकाश राय, सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार शुक्ला, कॉन्स्टेबल शिवानंद शुक्ला, कमांडो विनोद कुमार सिंह और कमांडो अस्तभान यादव शामिल रहे थे।

DGP डीएस चौहान ने खुद प्रशस्तिपत्र देकर किया सम्मानित

डीजीपी डीएस चौहान ने एडीजी प्रशांत कुमार और अमिताभ यश के साथ पूरे ऑपरेशन में शामिल सभी 8 सदस्यों को तीन-तीन लाख का नकद पुरस्कार,और मुख्यमंत्री का प्रशस्ति पत्र और सभी को एक-एक पिस्टल इनाम में दी गई. डीजीपी डीएस चौहान ने खुद प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार के साथ-साथ पुलिस टीम की कमर में पिस्टल लगाकर सम्मानित किया।

बता दें कि यह पहली बार है जब पुलिस टीम को किसी ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने के बाद प्रशस्ति पत्र, नकद इनाम के साथ-साथ पिस्टल देकर सबको सम्मानित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *