वाराणसी में विदेशी नागरिक का गेस्ट हाउस में मिला शव, एक महीने से था यहां पर

भेलूपुर थाना अंतर्गत नारद घाट के पास एक गेस्ट हाउस में विदेशी नागरिक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है

यूक्रेन के 50 वर्षीय कॉस्टियान बेनिव 29 नवंबर से वाराणसी में रह रहे थे. रविवार देर रात कमरे में हलचल न होने पर गेस्ट हाउस के मालिक ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस को विदेशी नागरिक का शव कमरे में मिला. पुलिस अधिकारियों ने पूरे कमरे की जांच की. यहां से वीजा और पासपोर्ट बरामद हुआ।

बता दें कि वाराणसी पर्यटन की दृष्टि से विदेशियों को सबसे ज्यादा अपनी और आकर्षित करता है. यही वजह है कि हजारों की संख्या में विदेशी काशी आते हैं. यहां पर रहकर काशी के बारे में जानने का प्रयास करते हैं। टूरिस्ट वीजा के साथ कई महीने तक यहां पर विदेशी नागरिक रहते हैं, विदेशी नागरिक की आत्महत्या की सूचना शहर में जंगल में आग की तरह फैल गई।

गेस्ट हाउस के मालिक उमापति पांडेय ने बताया कि 29 नवंबर को विदेशी नागरिक कॉस्टियान बेनिव गेस्ट हाउस में ठहरने के लिए आए थे, तब से यह रह रहे थे। रविवार देर रात लगभग 9:30 बजे तक किसी प्रकार की हल चल जब कमरा में नहीं हुई. इससे घबराकर गेस्ट हाउस मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

कॉस्टियान बेनिव यूक्रेन के रहने वाले हैं। इनका वीजा 1 जनवरी 2023 तक वैध था। विदेशी नागरिक कॉस्टियान बेनिव लगभग 1 महीने से गेस्ट हाउस में रह रहे थे। सबसे हंसकर बातें किया करते थे और देखने से नहीं लगता कि वह इस तरह का कदम उठाएंगे।

थाना प्रभारी रमाकांत दुबे ने मीडिया को बताया कि यह यूक्रेन का रहने वाला नागरिक है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बड़े अधिकारियों को भी इसकी सूचना दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *