वाराणसी चोलापुर थाना क्षेत्र के मुर्दाहा चौकी अंतर्गत सोमवार को सुबह खून से लथपथ एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई,,,।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची चोलापुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुर्दाहा चौकी के अंतर्गत सोमवार सुबह चांदमारी चर्च के पासआज सड़क के किनारे गड्ढे में मुह के बल गिरा खून से लथपथ एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला तो ग्रामीणों ने सुबह देखा तो इसकी सूचना चोलापुर पुलिस को दी, सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे चौकी प्रभारी मुर्दाहा पंकज कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मुर्दाहां चौकी प्रभारी ने मीडिया को बताया की यह व्यक्ति कूड़ा बीनने का कार्य करता था, बीती रात किसी अज्ञात वाहन से टक्कर लगने से नीचे गड्ढे में गिर गया, जिससे इसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, मृत व्यक्ति की शिनाख्त के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।