जशपुरवासियों के लिए अच्छी खबर ,बहुत जल्द जिले में खुलेगा ट्रामा सेंटर , 24 करोड़ की राशि से …..सांसद गोमती साय ने कहा – स्व दिलीप सिंह जूदेव

जिलेवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी  है।जिले में बहुत जल्द बहुप्रतीक्षित ट्रामा सेंटर स्थापित होने जा रहा है।

क्षेत्र की सांसद गोमती साय द्वारा 3 वर्षो से लगातार किए जा रहे प्रयासों के बाद प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ अधोसंरचना मिशन द्वारा जिले के लिए ट्रामा सेंटर की स्वीकृति दे दी गई है । राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन छग द्वारा जारी पत्र के मुताबिक ट्रामा सेंटर प्रदेश के 2 जिलों के लिए स्वीकृत हुआ है।वो जिले हैं जशपुर और गरियाबंद। दोनो जिलों के जिला अस्पताल में बहुत जल्द ट्रामा सेंटर का काम शुरू हो जाएगा। कूल 23 करोड़ की राशि ट्रामा सेंटर के लिए स्वीकृत की गई है।

आपको बता दें कि corona काल की त्रासदी के वक्त देश के तात्कालिक स्वास्थ मंत्री हर्षवर्धन से सांसद ने कई बार मिलकर जिले में  ट्रामा सेंटर स्थापित करने का अनुरोध किया था ।

रायगढ़ सांसद गोमती साय ने जिलेवासियों को बधाई देते हुए कहा है कि जिले में काफी लम्बे वक्त से ट्रामा सेंटर की जरूरत महसूस की जा रही थी।ट्रामा सेंटर स्व दिलीप सिंह जूदेव का एक सपना था। अब यह सपना साकार हुआ है, अब यहां की जनता को बाहर नहीं जाना पड़ेगा सभी को इसका लाभ मिलेगा, इसके लिए वे केंद्र सरकार का आभार भी मान रही हैं। उनके प्रयास से ट्रामा सेंटर की स्वीकृति भी मिल गई थी लेकिन किसी कारण वश ट्रामा सेंटर दूसरे जिले में स्थांतरित हो गया था ।लेकिन केंद्र सरकार ने जिलेवासियों केवी तकलीफ को समझते हुए जिला अस्पताल में ट्रामा सेंटर स्थापित करने की स्वीकृति दे दी है।बहुत जल्द जिलेवासियों को ट्रामा सेंटर की सौगात मिलेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *