जशपुर में लव जेहाद ! अब आया भाजपा नेताओं का बयान , भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ने कहा – इन्हे सस्पेंड करो तो सांसद ने कही ये बात ……

 जशपुर बंद के दौरान आंदोलनकारी से कोतवाली थाना प्रभारी द्वारा की गई धक्का मुक्की के मामले को लेकर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि इस तरह धक्का मुक्की करने वाले पुलिस अधिकारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाय। साय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जशपुर जैसे शांत फिजा वाले जगह में अशांति का जहर घोला जा रहा है।

साय ने कहा की जशपुर जैसे शांत फिजा में अशांत का जहर बोया जा रहा है तो सिर्फ कांग्रेस सरकार के विफलताओं की वजह से।अगर लव जेहाद मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा तत्काल कार्यवाही जाती तो आज जिले में अशांति नहीं फैली रहती।

इधर दूसरी ओर इस मामले में मुनादी डॉट कॉम से औपचारिक चर्चा में क्षेत्रीय सांसद गोमती साय ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्य जनक है ।उन्होंने कहा कि वह रायगढ़ के किसी कार्यक्रम में है इसके बाद वह युवती के माता पिता से मिलने जशपुर जाएगी ।उनसे मिलने के बाद काफी कुछ और मामले सामने आ सकते है।

विष्णुदेव साय ने कहा है कि कवर्धा को दोहराने की कोशिश न की जाय ।प्रशासन जशपुर की शांत फिजा को शांत रहने दे ।पुलिस को जहां कानून व्यवस्था को बनाए रखना चाहिए वही पुलिस खुद ही माहौल खराब करने का काम कर रही है।इस तरह के पुलिसिया कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *