ऋषिकेश। लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने एक बार पुनः मानवता की मिसाल पेश करते हुए चार युवतियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता दी। क्लब की मदद से चारों युवतियों के विवाह में परिवारों को सहयोग होगा।
क्लब अध्यक्ष रजत भोला व संस्थापक ललित मोहन मिश्र ने बताया कि क्लब के सदस्यों को ऋषिकेश निवासी चार जरूरतमंद युवतियों की शादी की सूचना मिली। जिसपर सदस्यों ने उनकी शादी में मदद करने का मन बनाया। बताया कि मदद के इसी क्रम में क्लब की ओर से चारों युवतियों को नगद धनराशि, चांदी की पायजेब, सुटकेश, कपड़े, गर्म वस्त्र, बर्तन आदि का सहयोग किया गया। मिश्र ने बताया कि लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन इस वर्ष अभी तक 20 से भी ज्यादा युवतियों के विवाह में सहयोग कर चुका है। बताया कि क्लब का उद्देश्य किसी जरूरतमंद के चेहरे पर मुस्कान लाना है और इसी दिशा में क्लब कार्यरत भी है। इस मौके पर महेश किंगर, घनश्याम डंग, आशु डंग, विकास ग्रोवर, विशाल संगर, सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रकांता जोशी
आदि मौजूद रहे।