चंदौली में व्यापारी को गोली मारने का खुलासा न होने पर एसपी ने दारोगा को किया सस्पेंड।

चंदौलीः सकलडीहा कोतवाली के सघन तिराहा के समीप पिछले एक नवंबर की शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने बिल्डिंग मैटेरियल कारोबारी को गोली मार दी थी. इसके बाद बदमाश व्यापारी की बाइक लेकर फरार गए थे. लेकिन, घटना के दो सप्ताह बाद भी पुलिस इस मामले का खुलासा नहीं कर पाई. इसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने दारोगा मनोज सिंह को सस्पेंड कर दिया है. इससे पूर्व सकलडीहा कोतवाल को थाने से हटा दिया गया था. एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

गौरलतब है कि सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के तेन्दुईपुर गांव के लालब्रत चौहान की दुर्गापुर एफसीआई गोदाम के सामने बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है. एक नवंबर की शाम लालब्रत चौहान अपनी बाइक से घर जा रहा था. इसी दौरान चहनिया की ओर से आ रहे बाइक सवार बदमाशों ने दुर्गापुर तिराहा के समीप कारोबारी से मारपीट करते हुए गोली मार दी और अपनी चोरी की बाइक छोड़ कारोबारी की बाइक लूट ले गए।

घटना के फौरन बाद एसपी अंकुर अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर मामले के खुलासे के लिए टीम गठित कर बदमाशों को पकड़ने का निर्देश दिया था. दो सप्ताह बाद भी सर्विलांस टीम से लेकर क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस लुटेरों का सुराग नहीं लगा पाई.

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने सकलडीहा थाना प्रभारी विनोद मिश्रा को चार्ज से हटाने के साथ क्षेत्रीय दारोगा मनोज सिंह को सस्पेंड कर दिया. एसपी की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में खलबली मची है. जबकि, नवागत कोतवाल अनिल पांडेय के सामने मामले के खुलासे का दबाव बढ़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *