फिल्म ‘ऊंचाई’ से आगे निकली सामंथा की ‘यशोदा’, जानें ब्लैक पैंथर का कैसा रहा हाल…

अलग-अलग जॉनर की कई फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक की थी। इसमें हॉलीवुड की ‘ब्लैक पैंथर’, बॉलीवुड की ‘ऊंचाई’ और साउथ की ‘यशोदा’ शामिल है। पहले दिन जहां इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी, तो अब वीकएंड पर इनके कलेक्शन में बढ़त देखने को मिली है। वहीं, दूसरे दिन भी ‘ब्लैक पैंथर’ बाकी फिल्मों से अपनी बढ़त बनाए हुए।

शुक्रवार को अलग-अलग जॉनर की कई फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक की थी। इसमें हॉलीवुड की ‘ब्लैक पैंथर’, बॉलीवुड की ‘ऊंचाई’ और साउथ की ‘यशोदा’ शामिल है। पहले दिन जहां इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी, तो अब वीकएंड पर इनके कलेक्शन में बढ़त देखने को मिली है। वहीं, दूसरे दिन भी ‘ब्लैक पैंथर’ बाकी फिल्मों से अपनी बढ़त बनाए हुए।

ऊंचाई – परिवारिक फिल्में बनाने के लिए मशहूर सूरज बड़जात्या इस बार दोस्ती के रिश्तों को दर्शती ‘ऊंचाई’ लेकर आए हैं। अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और नीना गुप्ता स्टारर इस फिल्म को 40 करोड़ की लागत से बनाया गया है। वहीं, पहले दिन फिल्म ने जहां 1.81 करोड़ रुपये कमाए थे, तो अब शनिवार को इसकी कमाई में उछाल देखने को मिला है। दूसरी दिन फिल्म ने 3.50 करोड़ का कारोबार किया है। ऐसे में अब इसका कुल कलेक्शन 5.31 करोड़ रुपये हो गया है।

यशोदा –  एक्शन और इमोशन से भरपुर सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म ‘यशोदा’ को दर्शकों की ओर से बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है। करीब 30 से 35 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 3.06 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत की थी। वहीं, अब दूसरे दिन इसके कलेक्शन में बढ़त देखने को मिली है और इसने चार करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ऐसे में अब फिल्म का कुल कलेक्शन 7.06 करोड़ रुपये हो गया है।

ब्लैक पैंथर –  हॉलीवुड फिल्म ‘ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर’ ने दूसरे दिन भी सभी भारतीय फिल्मों को पटखनी दे दी है। पहले दिन जहां फिल्म ने 12.5 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत की थी, तो अब दूसरे दिन इसने 13.50 करोड़ रुपये कमाए हैं। ऐसे में फिल्म का अब तक का कलेक्शन 26 करोड़ रुपये हो गया है। 1250 करोड़ के बजट में बनी ‘ब्लैक पैंथर’ के हिसाब से फिल्म की कमाई कम है, लेकिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई अन्य फिल्मों से ज्यादा है।

 

कांतारा –  ऋषभ शेट्टी की कन्नड़ फिल्म ‘कातांरा’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। वहीं, रिलीज के सातवें हफ्ते में भी फिल्म सिनेमाघरों में बनी हुई और अच्छी कमाई कर रही हैं। शुक्रवार को फिल्म ने 2.11 करोड़ रुपये कमाए, तो अब शनिवार को इसकी कमाई भी बढ़ी है और इसने 3.75 करोड़ का कारोबार किया। ऐसे में अब इसका कुल कलेक्शन 284.41 करोड़ रुपये हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *