भारत में बेटी के जन्म को सौभाग्य से जोड़कर देखा जाता है लेकिन समाज की असली तस्वीर जब सामने आते हैं तो वह कुछ और ही कहानी कहती है। अक्सर लोग पहली बेटी के जन्म को बर्दाश्त कर लेते हैं तो दूसरी बेटी के आते ही माथा पीटने लगते हैं। यही कारण है कि आज भी हमारे समाज में कन्या भ्रूण हत्या जैसे घृणित कार्य धडल्ले से होते हैं। समाज में फैली नकारात्मकता को कम करने के लिए सरकार ने नई योजना लॉन्च की है।
बताते चलें कि छत्तीसगढ़ सरकार ने की शुरुआत यानी 8 मार्च को की थी। इस योजना के तहत यदि आर्थिक रूप से कमजोर किसी परिवार के घर में दूसरी बच्ची का जन्म होता है तो उन्हें 5 हजार रुपया दिया जाता है।
अगर आप भी अपनी दूसरी बेटी के लिए राशि आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास :-
- आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बीपीएल कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- बच्ची के जन्म का प्रमाण पत्र ( दोनों बेटियों के जन्म का प्रमाण पत्र)
- वोटर आईडी
- मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी होने चाहिए। यह भी है जरूरी
इसके अलावा आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए। पहली बेटी के बाद दूसरी बेटी के होने पर ही यह लाभ मिलता है। आवेदक के पास राशन कार्ड, स्थाई प्रमाण पत्र होने चाहिए। इसके लिए आवेदन जल्द ही शुरु हो सकता है।