( ब्यूरो ,न्यूज़ 1 हिन्दुस्तान )
ऋषिकेश। Tied कंपनी के नाम पर नकली डिटर्जेंट पाउडर बेच कर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई पुलिस ने दोनों के कब्जे से 306 पैकेट नकली डिटर्जेंट पाउडर एवं एक छोटा हाथी वाहन भी बरामद किया है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रवि कुमार सैनी ने बताया कि विजय सिंह बिष्ट पुत्र अर्जुन सिंह बिष्ट निवासी मनसा देवी गुमानीवाला ऋषिकेश एवं अन्य व्यक्तियों के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश को सूचना दी कि दो व्यक्ति एक छोटा हाथी में नकली डिटर्जेंट पाउडर बेचकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। जिस पर श्यामपुर पुलिस चौकी से पहुंची टीम ने दो व्यक्ति को एक छोटा हाथी रजिस्ट्रेशन नंबर UP15ET9638 मे नामी कंपनी टाइड के नाम से नकली डिटर्जेंट पाउडर घूम घूम कर गुमानीवाला क्षेत्र में बेचते पकड़ा वे दोनो स्थानीय लोगों को बेवकूफ बनाते हुए कह रहे थे कि यह नामी कंपनी का माल है। जिससे ऑफर के लिए सस्ता बेचा जा रहा है। कई लोगों को यह नामी कंपनी का टाइड डिटर्जेंट पाउडर बता रहे थे।
जब उन्होंने एक पैकेट डिटर्जेंट लिया व उसका अवलोकन किया तो उस पर Tied two plus अंकित होना पाया गया, वजन 4 किलो कीमत ₹360 लिखा है। लेकिन ये लोग पाउडर को केवल ₹100 में बेच रहे थे, तो उन्हें संदेह होने पर एक बाल्टी में पानी लेकर उसका मौके पर ही परीक्षण किया गया। तो उसमें कोई झाग नहीं बना केवल नीले रंग का पानी बन रहा था व कोई दानेदार बारीक चीज बाल्टी की तलहटी पर बैठ रही थी। जब उन्होंने इस बारिक दानेदार चीज को चेक किया तो नमक होना पाया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने थानी लोगो की तहरीर के आधार पर दोनों व्यक्तियों को धारा- 420,34 आईपीसी के अंतर्गत मौके से गिरफ्तार कर कुल 306 पैकेट नकली डिटर्जेंट पाउडर व एक छोटा हाथी रजिस्ट्रेशन नंबर UP15ET9638 बरामद किया गया।
पुलिस की पूछताछ में उन्होंने अपना नाम शोएब पुत्र अब्दुल कादिर निवासी ग्राम सापला रोड देवबंद थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष उस्मान पुत्र रईस निवासी ग्राम सापला रोड देवबंद थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 26 वर्ष बताया। उन्होंने कहा कि हम दोनों देवबंद में फ्रूट बेचने का काम करते थे। लेकिन काम नहीं चल पाने के कारण उनका किसी लड़के ने जस्सी नाम के व्यक्ति से संपर्क कराया व बताया कि नकली डिटर्जेंट पाउडर बेचने पर उन्हें काफी मुनाफा होगा। तो वह मान गए तथा 18 अक्टूबर को जस्सी से यह डिटर्जेंट पाउडर खरीद कर लाए व दूर स्थान को बेचने के मद्देनजर ऋषिकेश आए व गुमानीवाला क्षेत्र में बेचते रहे तथा उन्होंने 20 लोगों को बेचकर 2000 कमाए है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक जगदंबा प्रसाद.कांस्टेबल नंदकिशोर
कॉन्स्टेबल शशीकांत लखेडा आदि थे ।