महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में प्रशासनिक भवन का गेट बंद कर रिजल्‍ट से असंतुष्‍ट छात्र धरने पर बैठे

वाराणसी,,,महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के बहुत से छात्र स्नातक द्वितीय वर्ष के रिजल्ट से असंतुष्ट हैं। दोबारा मूल्यांकन की मांग को लेकर छात्र सोमवार को पंत प्रशासनिक भवन का गेट बंद कर धरने पर बैठ गए हैं।इस दौरान छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। जानकारी होने के बाद पहुंचीं चीफ प्राक्टर प्रो. अमिता सिंह ने छात्रों को समझाने का भी प्रयास किया।

छात्रों के आंदोलन से प्रशासनिक भवन में 100 से अधिक कर्मचारी फंसे हुए हैं। वहीं बाहर से आने वाले छात्र भी प्रशासनिक भवन के गेट खुलने का इंतजार कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि रिजल्ट में तमाम त्रुटियां हैं। सभी पेपर की परीक्षा देने के बावजूद परीक्षार्थी काे एक पेपर में अनुपस्थित दर्शा दिया गया है। बीए प्रथम खंड में राष्ट्रगौरव के जिस परीक्षार्थी को 100 में से 76 अंक मिले हैं। उसी परीक्षार्थी को द्वितीय खंड में राष्ट्रगौरव में अनुपस्थित (एबीएस) दर्शाया दिया गया है।

 

इसी प्रकार प्रथम के विभिन्न पेपरों में 50 से 60 अंक मिले हैं। वहीं द्वितीय खंड में उसी छात्र को 10 से 30 अंक तक दिया गया है। यही नहीं कुछ परीक्षार्थी को शून्य भी मिला है। रिजल्ट में व्याप्त त्रुटियों को दूर कराने के लिए विश्वविद्यालय ने छात्रों से आवेदन मांगा था। इसके साथ ही 15 अक्टूबर तक समाधान कराने का आश्वासन दिया था। इसके बावजूद अब तक कोई समाधान नही हुआ।

ऐसे में छात्र आंदोलन के लिए बाध्य है। छात्रों ने तीन दिनों के भीतर समाधान न होने पर व्यापक आंदोलन की चेतावनी दी है। दूसरी ओर विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि आवेदन करने वाले छात्रों की कापियों का परीक्षण कराया जा रहा है। 5000 से अधिक आवेदन होने के कारण समय लगाना स्वभाविक है। धरना- प्रदर्शन में मुख्य रुप से रविंद्र सिंह पटेल, अखिलेश यादव, बादल सिंह, गौरव सिंह, प्रियांशु वर्मा, राजन सिंह, अंकित जायसवाल सहित अन्य छात्र शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *