गुरुग्राम सैक्टर 5 में रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में उमड़ी भीड़। लगते रहे जय श्री राम के नारे।
सतबीर शर्मा। पहल टुडे। आज पूरा गुरुग्राम आज हुआ राममय । गुरुग्राम में जहा भी देखो चारो तरफ जय श्री राम के नारे लग रहे है। क्या महिला क्या बच्चे क्या जवान हर कोई हाथ में श्री राम का झंडा लेकर राम के नारे लगा रहे है आप देख सकते है छोटे छोटे बच्चे आज अन्न पूर्णा रसोई प्राचीन शिव मंदिर सेक्टर पांच के मंदिर में पहुचें है महिलाओं ने भावभीन हो गई । युवाओं में जोश और जनून है उनका कहना है की हिंदुओ के लिए यह गर्व की बात है हर हिंदी आज खुश है सीए अनिल बंसल का कहना है की यहां पर आज रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जा रहा है काफी भीड़ उमड़ी है उनके खुशी का कोई ठिकाना नहीं है बंसल ने बताया की श्रीराम की नई मूर्ति 5 साल के बालक स्वरूप में कमल पर विराजित होगी, जिसकी लंबाई 8 फीट है. ये मूर्ति श्यामवर्ण होगी.। नई मूर्ति के साथ पुरानी श्रीराम की मूर्तियों को भी स्थापित किया जाएगा.।राम मंदिर को भारतीय परंपरागत नागर शैली में बनाया गया है. मंदिर में पूर्व दिशा से प्रवेश करने पर 32 सीढ़ियां चढ़कर सिंहद्वार से आएगा.।राम मंदिर की लंबाई (पूर्व से पश्चिम) 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट होगी. तीन मंजिला बने राम मंदिर में प्रथम तल पर गर्भगृह होगा.।मंदिर में 5 मंडप होंगे नृत्य मंडप, रंग मंडप, सभा मंडप, प्रार्थना मंडप व कीर्तन। मनीष आचार्य का कहना है हम श्री राम सेना की तरफ से कहना चाहते हैं की सभी धर्मो को साथ आकर खुशी के मौके पर आनंदमय होना चाहिए। यह उत्सव पूरे भारत में नही बल्कि पूरे विश्व मनाना चाहिए।