रामभक्तों की टोली के साथ अक्षत लेकर घर घर पहुंचें प्रमुख राजन सिंह
लक्ष्मीकांत श्रीवास्तव
गाजीपुर, बिरनो – श्रीराम मन्दिर अयोध्या धाम से आये हुए पूजित अक्षत को घर-घर पहुंचाने के अभियान में श्री राम भक्तों की टोली ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह के नेतृत्व में बिरनो क्षेत्र के बद्धुपुर में घर घर जय श्री राम उदघोष के साथ पूजित अक्षत तथा भगवान श्री राम की नवनिर्मित मंदिर की फोटो वितरित किया। उन्होने इस मौके पर लोगों से कहा कि इस शुभ अवसर पर मंदिर और घर पर दीप जलाकर भगवान राम की पूजा करें और खुशियां मनाएं। इस अवसर पर ग्रामीणों ने भी उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर राजन सिंह ने कहा कि सैकड़ों वर्षों बाद 22 जनवरी को भगवान श्री राम अपने नये घर में विराजमान हो रहे है।यह शुभ अवसर जन आंदोलन,संघर्ष और बलिदान के बाद संभव हुआ है। इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि भरत सिंह, गुड्डू गुप्ता, धन्नजय प्रजापति, अमित सिंह मण्डल उपाध्यक्ष भाजपा , किशन सिंह , राहुल सिंह, ऋषि कुशवाहा, नंदलाल मौर्या, घुरा खरवार, किशन खरवार, अनिल सिंह, सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजुद रहे।