विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय व अन्य वाह्य न्यायालय में होगा, सम्पन्न
कमलेश यादव
गाजीपुर । उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार दिनांक 22.01.2024, 23.01.2024 व 24.01.2024 को एन0आई0एक्ट-138 तथा दिनांक 29.01.2024, 30.01.2024 व 31.01.2024 को विद्युत अधिनियम, 2003 के अन्तर्गत आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय, वाह्य न्यायालय सैदपुर, मुहम्मदाबाद व ग्राम न्यायालय जखनियां में किया जायेगा। उन्होने समस्त प्रिन्ट मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया, सोशल मीडिया, लोकल रेडियों चैनल से अनुरोध किया है कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने का कष्ट करें, जिससे अधिक से अधिक लोग दिनांक 22.01.2024, 23.01.2024 व 24.01.2024 को एन0आई0एक्ट-138 विशेष लोक अदालत तथा दिनांक 29.01.2024, 30.01.2024 व 31.01.2024 को विद्युत अधिनियम, 2003 के अन्तर्गत आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत के आयोजन का लाभ उठा सकें।