नूतन वर्ष पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

नूतन वर्ष पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
(सादिक सिद्दीक़ी)
कांधला,नगर में क्षेत्र में नए वर्ष के उपलक्ष में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सोमवार को नूतन वर्ष के प्रथम दिवस पर नगर के छोटी नहर स्थित हिंदू इंटर कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन एसडीएम कैराना स्वप्लिन कुमार यादव व चैयरमैन शामलीं अरविंद कुमार संगल तथा श्री चंदन लाल नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने फीता काटकर किया। कॉलेज के छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नव वर्ष के मौके पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एसडीएम स्वप्लिन कुमार यादव ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राएं शिक्षा खेल क्षेत्र में निरंतर मेहनत कर प्रतिस्पर्धा को पार करते हुए सफलता के शिखर तक पहुंचे और परिजनों के साथ कॉलेज जनपद का नाम रोशन करें। चैयरमैन अरविंद कुमार संगल ने नववर्ष की बधाइयां के साथ भविष्य में शिक्षा जारी रखने एक सफल व्यक्तित्व बनने की कामना की ओर साथ ही सफल जीवन व्यतीत करने का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक प्रदीप कुमार सिंघल व प्रधानाचार्य कमलेश कुमार सिंह ने कार्यक्रम के मुख्यअतिथि एसडीएम कैराना, जीवनि शामलीं, चैयरमैन शामलीं को प्रतीक चिन्ह बैठकर स्वागत किया। इस दौरान अंकुर अग्रवाल ,आकाश सिंघल, नरेंद्र वत्स ,जितेंद्र सैनी, विशाल शर्मा, कपिल कुमार, अजय कुमार सहित दर्जन लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *