निर्यात कंपनी को डीजीएफटी द्वारा दिया गया थ्री स्टार एक्सपोर्ट हाउस की मान्यता
काका ग्रुप आफ कंपनी की ही कंपनी है शोभा उलेल्स प्राइवेट लिमिटेड, जिसको मिला है यह प्रमाण पत्र
भदोही। काका ग्रुप की कंपनी के प्रबंध निदेशक यादवेंद्र राय काका ने कहा कि हमें यह बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि हमारी एक कंपनी शोभा उलेल्स प्राइवेट लिमिटेड को भारत सरकार के विदेश व्यापार महानिदेशालय डीजीएफटी से थ्री स्टार एक्सपोर्ट हाउस का मान्यता प्राप्त हो गया है।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग के विदेश व्यापार महानिदेशालय डीजीएफटी द्वारा तीन सितारा निर्यात हाउस का प्रमाण पत्र दे दिया गया है। जो कालीन उद्योग के लिए काफी खुशी की बात है। श्री राय ने कहा कि इसके लिए हम स्टेंट बैंक ऑफ इंडिया के एसएमई शाखा भदोही को बहुत बहुत धन्यवाद देते हैं। जिनके कारण शोभा उलेल्स प्राइवेट लिमिटेड को यह बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि के लिए हमारे बुनकर, आपूर्तिकर्ता, कर्मचारी भी धन्यवाद के पात्र हैं। जिनकी मेहनत और लगन के साथ काम करने की वजह से यह उपलब्धि शोभा उलेल्स प्राइवेट लिमिटेड को मिली है। श्री राय ने कहा कि इस सफलता में शोभा उलेल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक रीता राय और निदेशक नीतीश राय का भी बहुत बड़ा योगदान है। जिन्होंने अपनी मेहनत के बल पर कंपनी का निर्यात बढ़ाने में योगदान किया। सभी के मेहनत के बल पर शोभा उलेल्स प्राइवेट लिमिटेड को तीन सितारा निर्यात हाउस का प्रमाण पत्र हासिल हो सका।