ओवरब्रिज से नीचे गिरने के कारण एक युवक की हो गई मौके पर मौत
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए
भदोही। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अहमदगंज गजिया में स्थित ओवरब्रिज से नीचे गिर कर सोमवार को एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों का तो रो-रोकर बूरा हाल रहा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नगर के काजीपुर के तेलियाना मोहल्ले के निवासी
दीपांशु गुप्ता मुन्ना (22 वर्ष) पुत्र श्यामलाल गुप्ता किसी कालीन कंपनी में काम करते थे। सायं के समय वह बाइक घर की तरह आ रहे थे। इसी बीच न जाने उनकी बाइक कैसे ओवरब्रिज के साइडर से टकरा गई। जिसके चलते वह ओवरब्रिज के नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई। हालांकि आस-पास के लोग आनन-फानन में युवक को लेकर महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय में पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। लोगों द्वारा इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई। रोते-बिलखते परिवार भी मौके पर पहुंच गए थे। मृतक के पड़ोसियों की मानें तो दीपांशु को मिर्गी की बीमारी थी। शायद इसी के कारण उनको दौरा पड़ा और बाइक ओवरब्रिज के साइडर से टकराई वें पुल के नीचे चलें आएं होंगे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दीपांशु अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे थें। हालांकि इस मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा रहा।