अवैध मादक पदार्थ के साथ सात अभियुक्त गिरफ्तार
पहल टुडे बदायूं
कुंवरगांव- मादक पदार्थ की बिक्री और तस्करी करने वाले अभियुक्तो के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत थाना कुवरगांव पुलिस ने दिन शुक्रवार को सात आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
राजकुमार पुत्र नन्हे निवासी गांव केशुपुरा थाना कदारचौक,विकास पुत्र सोनपाल निवासी गांव मजगवां थाना विशारतगंज जनपद बरेली, तंजीर अहमद पुत्र रशीद अहमद निवासी गांव बेहटा थाना विशारतगंज जनपद बरेली और दो बाल अपचारी अभियुक्त महेश पुत्र हुकम सिंह निवासी गांव खासपुर गोटिया थाना कुंवरगांव बदायूं,अखिलेश पुत्र बुधपाल निवासी गांव मजगवां थाना विशारतगंज बरेली को आपको 820 ग्राम अफीम जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत चार लाख दस हजार रुपये है और घटना में प्रयोग में लाई जाने वाली अपाचे मोटरसाइकिल UP 24AV8667 बिना नम्बर की बरामद हुई। थाना कुंवरगांव पुलिस ने आवला बदायूं मार्ग पर ग्राम हसनपुर के सामने ग्राम सिलहरी मोड पर जीवेंद्र पुत्र राजपाल निवासी ग्राम मोंगर गोटिया उम्र 29 वर्ष थाना कुंवरगांव, रक्षपाल पुत्र गंगाराम निवासी गांव नरऊ थाना उझानी बदायूं को 6 किलो 200 ग्राम डोडा छिलका के साथ गिरफ्तार किया और घटना में प्रयोग में लाई जाने वाली एक ईको गाड़ी यूपी 25 cw3345 बरामद हुई। डोडा छिलका की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 48000 रूपए है पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।