कृपाशंकर यादव
गाजीपुर । आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मे आज जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी ने समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्षों/मंत्रियों/प्रतिनिधि यों के उपस्थिति मे रायफल क्लब गाजीपुर एवं आर टी0आई0 गाजीपुर में ई0वी0एम0 गोदाम का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पर्याप्त मात्रा में सी0सी0टी0वी0 कैमरा हाई क्वालटी लगवाने का ई0वी0एम0 प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया। गोदाम की सुरक्षा व्यवस्था पूरी निष्ठा से रखे एवं आस-पास किसी भी अन्य व्यक्त उपस्थित नही रहेगे। ई0वी0एम गोदान से निकलने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी की उपस्थित में दरवाजे को बन्द कर शील किया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर सालिक राम, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।