सर्दी से बचाव हेतु जिला कारागार में क्रिसमस डे पर जरूरतमंद बंदियों को बांटे गए गर्म कपड़े

सर्दी से बचाव हेतु जिला कारागार में क्रिसमस डे पर जरूरतमंद बंदियों को बांटे गए गर्म कपड़े
डीके निगम

बुलंदशहर सोमवार को जिला कारागार में क्रिसमस के शुभ अवसर पर कारागार के बहुउद्देशीय हॉल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वयं सेवी संस्था डिनाइट विंग्स यंग फाउंडेशन दिल्ली के सह संस्थापक आनन्द सिंह तथा  विवेक कुमार लाल राजीव गुप्ता एवं अन्य सदस्यों के द्वारा कारागार में निरूद्ध जरूरतमंद बंदियों को ठंड के मौसम में शीतलहर से बचाव हेतु 450 नग पुरूष जैकेट, 50 नग महिला जैकेट, 110 नग ऊनी कम्बल, 100 नग गर्म ट्राउजर एवं 10 नग महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों को उम्र के अनुसार गर्म जैकेट वितरित की गई। उक्त संस्था के माध्यम से पूर्व में भी कारागार में निरूद्ध बंदियों के मानवीय सहयोग एवं कल्याण हेतु अनेकों धर्मार्थ कार्य किये गये हैं तथा भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग के लिए सहमति व्यक्त की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *