अध्यापक व छात्र-छात्राओं को अग्निशमन टीम ने दिया प्रशिक्षण
उनको अग्निशमन उपकरणों की जानकारी देकर किया गया जागरूक
भदोही। मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम फेज-2” के अन्तर्गत जनपदीय स्कूलों में शुक्रवार को अग्निशमन टीम द्वारा अध्यापकों व छात्रों को अग्नि सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया। साथ ही अग्निशमन उपकरणों का प्रशिक्षण भी दिया गया।
इस अवसर पर अग्निशमन विभाग की टीम द्वारा
प्राथमिक विद्यालय हिम्मतपुर, दानूपुर, अभोली व खेमईपुर औराई में फायर आडिट व माक ड्रिल किया गया। जहां पर उनके द्वारा वहां पर मौजूद विद्यालय के अध्यापकों सहित छात्र-छात्राओं को आग लगने की स्थिति में उस पर काबू पाने के लिए किस तरह से अग्निशमन उपकरणों को चलाया जाएं। ताकि आग पर काबू पाया जा सके। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया गया। सभी को उनके द्वारा जागरूक किया गया।