हज-2024 के आवेदन फार्म भरने के लिए तिथि बढ़ी: सरवर सिद्दीकी

15 जनवरी तक भरे जाएंगे हज के लिए आवेदन फार्म
भदोही। उत्तर प्रदेश राज्य हज कमेटी के सदस्य सरवर सिद्दीकी ने कहा कि मुकद्दस सफर-ए-हज के आवेदन करने की तिथि को बढ़ाकर 15 जनवरी 2024 तक कर दिया गया है। पहले अंतिम तिथि 20 दिसंबर तक निर्धारित किया गया था।
इस दौरान श्री सिद्दिकी ने कहा कि जो भी पात्र व्यक्ति मुकद्दस सफर-ए-हज 2024 के लिए जाने को इच्छुक हैं। वें अब 15 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए प्रत्येक जिलों में जिला अल्पसंख्यक अधिकारियों द्वारा हज सेवा केंद्र, हज ई फैसिलिटी सेंटर बनाए गए हैं। इन हज सेवा केंद्रों के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि भदोही जिले में दो हज सेवा केंद्र व हज ई फैसिलिटी सेंटर बनाए गए हैं। जिसमें दाऊद उलूम हबीबिया रिजविया गोपीगंज व मदरसा प्राइमरी इस्लाह पचभैया भदोही शामिल हैं। आजमीन-ए-हज इस केंद्र व फैसिलिटी सेंटर में जाकर नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं। श्री सिद्दिकी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुकद्दस सफर-ए-हज को लेकर अपनी नज़र रखें हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *