कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अन्तिम पंक्ति तक पहुंचा – संघमित्रा मौर्य

कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अन्तिम पंक्ति तक पहुंचा – संघमित्रा मौर्य
पहल टुडे
बदायूं – केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अन्तिम पायदान में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा का पड़ाव लोकसभा क्षेत्र बदायूं के विकासखंड सालारपुर की ग्राम पंचायत रसूलपुर पहुंची। मौके पर उपस्थित बदायूं सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य ने मोदी की गारंटी गाड़ी का ग्राम वासियों के साथ स्वागत किया साथ ही उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को प्रोत्साहन हेतु समाज कल्याण विभाग, विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वारा राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना (विधवा पेंशन), दिव्यांग पेंशन योजना, मस्त्य विभाग के द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड मेला, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड, महिलाओं के लिए धुंआ मुक्त रसोई उज्जवला गैस कनेक्शन आदि स्टालों का अवलोकन किया साथ ही अन्नप्राशन एवं गोद भराई रस्म किया गया। कार्यक्रम में सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा मोदी जी द्वारा अन्तिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक योजनाओ का लाभ पहुंचा है जिसके फल स्वरूप नल से जल योजना के तहत अब तक 13.5 करोड़ से अधिक नल कनेक्शन दिए गए, किसान सम्मान निधि के द्वारा 11 करोड़ से अधिक किसानो को 2.6 लाख करोड़ की सहयता दी गई प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा 4 करोड पक्के घरों का निर्माण कराया गया महिलाओं के लिए धुआं मुक्त रसोई प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के द्वारा 10 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए केन्द्र सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता और जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से इस यात्रा का प्रारम्भ किया गया है, मोदी की गारंटी की यह गाड़ी जिले के सभी पंचायत जाकर केन्द्र सरकार की योजनाओं के बारे में बताएगी लाभार्थियों से संवाद कर योजना से उनके जीवन में हुए परिवर्तन के बारे में जानेगी साथ ही सांसद ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील किया कि वो इस मोदी की गारंटी गाड़ी तक पहुंचकर इसका लाभ उठाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *