बच्चों को सतर्कता के साथ बताए गए सुरक्षा के टिप्स
घोरावल,सोनभद्र। भारतीय इंटर कॉलेज घोरावल में मंगलवार को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत यातायात नियमों से बच्चों को अवगत कराते हुए मिशन शक्ति की संचालित हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों तथा टोल फ्री नंबर्स जैसे 1090, 1098, 1930, 108, 112 आदि के बारे में भी बच्चों को बताया गया। बच्चों को महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराधों, वित्तीय एवं आर्थिक अपराधों तथा इंटरनेट से संबंधित अपराध जैसे डीप फेक आदि के बारे में भी जानकारी दी गई व सतर्कता तथा बचाव हेतु तरीके बताए गए। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अध्यापक गण सहित निरीक्षक अपराध मनोज कुमार थाना घोरावल, उप निरीक्षक राम जन्म यादव तथा महिला आरक्षी आरायना सिद्दीकी उपस्थित रहे।