जनपद में कुल 171 जोडो का सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया 

हापुड़
जिला समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार ने बताया कि जनपद में  समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत विभिन्न स्थलों पर कुल 171 सामूहिक जोड़ो का विवाह संपन्न कराया गया। जिसके तहत सदर विधानसभा के ब्लाॅक परिसर हापुड में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 28 जोडों तथा नगर पालिका हापुड में 25 जोड़ो का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा० विधायक सदर श्री विजय पाल आढती जी ने प्रतिभाग किया। सदर विधानसभा सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष हापुड़ श्रीमती पुष्पा देवी एवं ब्लॉक प्रमुख क्षेत्र पंचायत हापुड़ श्रीमती ममता चैधरी उपस्थित रहे।
धौलाना
 विधानसभा के तहत कुल 55 जोड़ों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम शगुन फार्म हाउस में सम्पन्न हुआ। जिसमें विकास खण्ड धौलाना के 32 जोड़ों तथा नगर पालिका पिलखुवा के 23 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डायरेक्टर जिला सहकारी बैंक श्री विनोद चैहान एवं नगर पालिका अध्यक्ष पिलखुवा श्री विभु बंसल उपस्थित रहे।
गढ़मुक्तेश्वर
विधानसभा के तहत कुल 63
जोड़ो का सामूहिक विवाह कार्यक्रम एस०एस० गार्डन अपोजिट स्काईलॉक, गढ़मुक्तेश्वर में सम्पन्न हुआ। जिसमें विकास खण्ड गढ़मुक्तेश्वर के 18 जोड़ों तथा  विकास खण्ड सिम्भावली के 34 जोड़ों एवं  नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर के 11 का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, नगर पालिका अध्यक्ष गढ़मुक्ततेश्वर के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। ग्राम विकास अधिकारी अवनीश कुमार की देखरेख में व्यवस्था की गई व्यवस्था से सभी जोड़ी संतुष्ट रहे
जिला समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार ने बताया कि विवाहित जोड़ों में से प्रति जोडे को रूपये 51 हजार की दर से जिसमें सें कन्या के बैंक खाते में 35 हजार रूपये की धनराशि, विवाह संस्कार के लिये दस हजार का सामान उपहार स्वरूप एवं 6 हजार रूपयें समारोह के आयोजन खान पान हेतु व्यय की जाती है। आज जनपद के कुल जोड़ों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम पर कुल रूपया 87,21,000 की धनराशि व्यय की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *