कमलेश यादव
गाजीपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा समिति की बैठक नाग बाबा मंदिर परिसर में सम्पन्न हुआ। जहाँ 22 जनवरी को होने वाले भव्य प्राणप्रतिष्ठा के दिन जिले के हर गांव प्रभु राम से कैसे जुड़े इस संदर्भ में योजना बनाई गई। राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा समिति के सचिव डॉ संतोष यादव ने कहा राम लल्ला ने अपना स्वयं केस लड़ा और केस जीता। आज वहाँ भव्य राममंदिर का निर्माण हो गया है। भगवान श्रीराम ने आने का निमंत्रण स्वयं भेजा है। जन जन दर्शन हेतु कैसे पहुँचे इसकी चिंता हम स्वयंसेवकों को करनी है। लेकिन जो रामभक्त नही पहुँच पा रहे है वो अपने आस पास के मंदिरों में भजन कीर्तन करें। दीपक जलाएं,मंदिर-मठ को स्वच्छता करे। प्रसाद वितरण करे, हर घर ध्वज लगाए जाएं ऐसी व्यवस्था स्वयंसेवक करे। अक्सर सनातन विरोधी पूछा करते थे राम लल्ला हम आएंगे, मंदिर वही बनाएंगे पर तारीख नही बताएंगे। आप स्वयंसेवकों से आग्रह है ऐसे लोगो को जवाब देने के लिए सायं दीपउत्सव करें। उस दीपक की रोशनी उन्हें तारीख़ बता देगी। राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा कोई दल संगठन का कार्यक्रम नही है यह सर्व समाज का कार्यक्रम है, हर व्यक्ति का कार्यक्रम है, राम सबके है। गाँव के हर व्यक्ति तक पहुँचना स्वयंसेवको का धर्म है। राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा समिति द्वारा बैठक में करंडा खंड के न्यायपंचायत और गाँव तक पहुँचने की रचना बनाई गई। इस बैठक में खंड संघचालक जिला कार्यवाह सत्येंद्र जी, जिला प्रचारक गौरव जी, जिला शारीरिक प्रमुख राजकुमार जी, जिला सह-सचिव अंकित जायसवाल, अंजुमन जी, प्रभाशंकर जी, जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद राकेश सिंह आदि उपस्थित रहे।