एक दिवसीय आंखों के मेडिकल कैंप का आयोजन
(सादिक सिद्दीक़ी)
कांधला।क्षेत्र के गांव भारसी में एक दिवसीय मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया मेडिकल कैंप में आंखों की विभिन्न बीमारियों की जांच कर निशुल्क दवाई वितरित की गई। कैंप का उद्घाटन पूर्व मंत्री डॉ सुधीर पंवार व बिजेंद्र मलिक और अरविन्द पंवार जिला पंचायत सदस्य ने फीता काटकर किया, कैम्प मे डॉक्टरों की टीम ने लगभग 350 नेत्र रोग से पीड़ित मरीजों ने जाँच की और 20 मरीज़ों को ऑपरेशन के लिए अपने हॉस्पिटल ले गए, डॉ सुधीर पंवार ने कहा गरीबों और असहाय लोगों को आँखों की रोशनी देना बड़ा पुण्य कार्य है, बिजेंद्र मलिक ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नही है। कैम्प में डॉ सचिन तोमर, डॉ आसिफ, डॉ नेहा धामा, और सेवा राम, बाबूराम, विनोद प्रधान, रुपिंदर, इकबाल सिंह, सुधीर पंवार, राहुल पंवार, पप्पू पंवार नौशाद, अध्यक्ष,हरपाल सिंह और सभी गाव वाले और क्षेत्र वालों ने जाँच कराईं। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अरविंद पवार, डॉ सचिन तोमर, डॉक्टर आसिफ,डॉक्टर नेहा धामा, विनोद प्रधान, राहुल पवार,पप्पू पवार, हरपाल सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।