बच्चों ने चित्रों में उकेरी वीरांगना लक्ष्मीबाई की तस्वीर
पहल टुडे
ललितपुर-भारतीय बसुंधरा को गौरवान्वित करने वाली झांसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई वास्तविक अर्थ में आदर्श वीरांगना थीं।उनका जन्म दिवस शौर्य दिवस के रुप में सम्पूर्ण बुंदेलखंड में मनाया जाता है।इस वर्ष भी दीपोत्सव के साथ 12 से 19 नवम्बर तक वीरांगना लक्ष्मीबाई का जन्मोत्सव मनाया जा रहा।विविध प्रतियोगिताएं एवं दीपांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। करुणा इंटरनेशनल ललितपुर एवं मडावरा द्वारा करूणा क्लब प्रभारी मेघा जैन,आकांक्षा विश्वकर्मा के निर्देशन में बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके वीरांगना लक्ष्मीबाई की तस्वीर को उकेरा।प्रतियोगिता में हर्षित कुशवाहा की चित्रकला सर्वश्रेष्ठ रही।प्रतियोगिता में आयुषी पटेल,वैष्णवी,पूनम, श्रद्धा श्रीवास,मयंक,सोनिका यादव,अंकुश यादव,अभय झां, कृष्णा कुशवाहा, सुमित विश्वकर्मा,कीर्ति कुशवाहा,रक्षा अहिरवार,अभिलाषा कुशवाहा,
मुस्कान पाल,चंद्रवती कुशवाहा,
निशा कुशवाहा,रूचि विश्वकर्मा
,दीक्षा कुशवाहा,रूद्रप्रताप सिंह,
लोकेन्द्र झाँ,शिवम् अहिरवार,
अभिषेक यादव,भारती कुशवाहा,
निहाल कुशवाहा,अभिराज झाँ,
मयंक यादव,रामनिवास यादव ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।